scriptदुष्कर्म के आरोप के बाद युवक ने की आत्महत्या | Patrika News
अहमदाबाद

दुष्कर्म के आरोप के बाद युवक ने की आत्महत्या

चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला, उसे गलत तरीके से फंसाया राजकोट. जिले के रीबडा गांव निवासी एक युवक ने दुष्कर्म के आरोप के बाद युवक अमित खूंट ने रविवार रात को अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जानकारी के अनुसार, रीबडा गांव में रहने वाले युवक अमित खूंट ने गांव में लोधिका रोड […]

अहमदाबादMay 05, 2025 / 10:48 pm

Rajesh Bhatnagar

चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला, उसे गलत तरीके से फंसाया

राजकोट. जिले के रीबडा गांव निवासी एक युवक ने दुष्कर्म के आरोप के बाद युवक अमित खूंट ने रविवार रात को अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, रीबडा गांव में रहने वाले युवक अमित खूंट ने गांव में लोधिका रोड पर स्थित अपने खेत पर फांसी लगा ली।
सूचना मिलने पर 108 की एंबुलेंस सहित टीम मौके पर पहुंची। ईएमटी ने युवक की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की आत्महत्या की खबर मिलते ही गोंडल तहसील पुलिस स्टेशन का स्टाफ मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई कर युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अमरेली जिले की निवासी 17 साल की किशोरी पिछले दो महीनों से राजकोट की एक होटल में रहकर मॉडलिंग का काम कर रही थी। इस दौरान एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया के जरिए उसका संपर्क रीबडा निवासी युवक अमित खूंट से हुआ।
इसके बाद दोनों अक्सर मिलते थे। शुक्रवार देर शाम किशोरी को युवक अपने साथ जूस की दुकान पर ले गया। वहां दोनों ने जूस पीया। इसके बाद किशोरी बेहोश हो गई। जब उसे होश आया, तब वह गोंडल रोड चौराहे पर एक सुनसान जगह पर थी।
इस घटना को लेकर किशोरी के साथ रहने वाली उसकी सहेली ने आरोप लगाया कि युवक ने किशोरी को बेहोश करने के बाद वहां से ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया और आरोपों की जांच शुरू की।
अमित के पास से 4 पेज का सुसाइड नोट मिला। इसमें रीबडा के अनिरुद्धसिंह जाडेजा, पुत्र राजदीपसिंह जाडेजा और दो युवतियों के नाम होने की जानकारी राजकोट जिला पुलिस अधीक्षक हिमकर सिंह ने दी। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि अमित ने सुसाइड नोट में लिखा है कि रीबडा के अनिरुद्धसिंह जाडेजा और उनके पुत्र राजदीपसिंह जाडेजा ने दुष्कर्म के मामले में उसे गलत तरीके से फंसा दिया। वर्तमान में गोंडल पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की है। सुसाइड नोट में उसने अपने परिवार का ध्यान रखने और किसी को परेशान न करने की बात का उल्लेख किया और तीन अलग-अलग नंबर लिखे। उसने बताया कि उसे हनीट्रैप में फंसाकर उसके खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई गई।

Hindi News / Ahmedabad / दुष्कर्म के आरोप के बाद युवक ने की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो