scriptअजमेर को मिल सकती है पालरा थाने की सौगात | Patrika News
अजमेर

अजमेर को मिल सकती है पालरा थाने की सौगात

जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत की अनुशंसा पर जिला पुलिस तैयार कर रही है ब्ल्यू प्रिंट

अजमेरFeb 18, 2025 / 03:54 am

manish Singh

अजमेर को मिल सकती है पालरा थाने की सौगात

अजमेर को मिल सकती है पालरा थाने की सौगात

मनीष कुमार सिंह

अजमेर(Ajmer News).शहर व पेराफेरी इलाके में अपराधों की रोकथाम व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से नए पुलिस थाने बनाए की कवायद शुरू की गई है। इसमें पालरा थाना खोला जाना प्राथमिकता में है। एसपी वंदिता राणा के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) हिमांशु जांगिड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) दीपक शर्मा को नए थाने का खाका तैयार किया है। राज्य बजट घोषणा में अजमेर शहर को थाने की सौगात मिलने की उम्मीद है।
अजमेर में अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत की अनुशंसा पर जिला पुलिस की ओर से शहर के सीमावर्ती जयपुर-ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पालरा इंडस्ट्रीज एरिया में पालरा थाना बनाए जाने की कवायद शुरू की गई है। एएसपी (शहर) हिमांशु जांगिड़ व एएसपी (ग्रामीण) दीपक शर्मा द्वारा थाने में शामिल होने वाले ग्रामीण क्षेत्र, राजमार्ग के हिस्से चिह्नित किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि अजमेर शहर से लगता पालरा, सेंदरिया, बड़लिया गांव, नारेली व नेहरू नगर क्षेत्र पुष्कर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में क्षेत्र की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर भी मंत्री रावत गम्भीर हैं।

यह इलाके हो सकते हैं शामिल

पालरा थाना क्षेत्र में पालरा इंडस्ट्रीयल एरिया, सेंदरिया चौराहा, बड़लिया गांव, बड्ल्या चौराहा, नारेली ज्ञानोदय तीर्थ, नारेली गांव, बड़लिया इंजीनियरिंग कॉलेज, नारेली आरओबी तक, नेहरू नगर कबाड़ गोदाम क्षेत्र को शामिल किया जा सकता है। यह इलाका फिलहाल आदर्शनगर व अलवर गेट थाने में बंटा हुआ है।श्रीनगर थाना क्षेत्र के लीरी का बाडि़या गांव व आसपास क्षेत्र को भी पालरा थाने में शामिल किया जा सकता है।

रुकेंगी सड़क दुर्घटनाएं

-राष्ट्रीय राजमार्ग पर पालरा थाने की परिकल्पना के पीछे मुख्य वजह राजमार्ग पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है। राजमार्ग पर सेंदरिया चौराहा से नारेली के बीच ब्लैक स्पॉट है। सड़क दुर्घटना में कमी लाने की दिशा में पालरा थाना भी कारगर साबित हो सकता है।
-क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत होगी- पुलिस की पहुंच नारेली आरओबी तक रहेगी। ज्ञानोदय नारेली तीर्थ, बड़लिया, नारेली, बड़लिया राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, पालरा-सेंदरिया रीको एरिया की सुरक्षा में बढ़ेगी।

इनका कहना है…

पालरा थाना के प्रस्ताव पर फिलहाल काम किया जा रहा है। काम पूर्ण होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।
वंदिता राणा, एसपी अजमेर

Hindi News / Ajmer / अजमेर को मिल सकती है पालरा थाने की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो