पोक्सो अदालत के विशेष लोक अभियोजक रूपेन्द्र परिहार के अनुसार मंगलवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने पर आरोपी मोहम्मद लुकमान उर्फ शोयब, सोहेल मंसूरी उर्फ सोहेल हुसैन, रेहान उर्फ रियान व अफरोज उर्फ जिब्राहिल उर्फ पप्पू को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 10.35 बजे पेश किया। अनुसंधान अधिकारी की ओर से लोक अभियोजक परिहार ने अदालत में अवगत कराया कि पुलिस ने आरोपियों से अनुसंधान कर लिया है। इस दौरान आरोपियों से बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई है। उनके वाहनों को भी जब्त किया गया है। अनुसंधान की फिलहाल कोई आवश्यकता नहीं है। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
कॉल डिटेल की क्रॉस टेली बदल सकती है अनुसंधान की दिशा विशेष लोक अभियोजक परिहार ने बताया कि अनुसंधान में आरोपियों की कॉल डिटेल को क्रॉस टेली किया जाएगा। इसमें अपराध की संलिप्तता आती है तो इसमें सामूहिक बलात्कार की धारा जोड़ी जा सकती है। ऐसा होने पर आरोपियों को दोबारा भी रिमांड पर लिया जा सकता है।
पूर्व पार्षद समेत चार अन्य की पेशी कल प्रकरण के शेष अन्य चार आरोपियों कैफे संचालक श्रवण, करीम व आशिक तथा रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी रिमांड पर हैं। इन सभी को 27 फरवरी को अदालत में पेश किया जाएगा।
अदालत में पेश करने का समय बदला अदालत परिसर में वकीलों के उग्र होने व तनाव की संभावना के चलतेपुलिस ने एहतियात बरतते हुए आरोपियों को सुबह साढ़े 10 बजे ही पेश कर दिया। करीब 15 मिनट की कोर्ट कार्रवाई के बाद आरोपियों को कड़े सुरक्षा घेरे में मिशन स्कूल वाले गेट के बाहर खड़ी बस में सुरक्षित पहुंचाया गया। यहां से आरोपियों को जेल ले जाया गया। उल्लेखनीय है कि जहां बिजयनगर के वकील आरोपियों की पैरवी से इनकार कर चुके हैं, वहीं पहली पेशी पर अजमेर अदालत परिसर में वकील आरोपियों के थप्पड़ जड़ चुके हैं।