बाद में बार पदाधिकारियों के हस्तक्षेप व वकीलों को कानून हाथ में नहीं लेने के निर्देश देकर मामला शांत किया गया। पुलिस शाम करीब साढ़े चार बजे युवकों को कड़ी सुरक्षा में सिविल लाइन थाना ले गई। जहां उनको शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
वकील ने दी थाने में शिकायत बार सचिव दीपक गुप्ता ने बताया कि पाल बीचला निवासी एड.पवन शर्मा ने सिविल लाइन थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि सोमवार को 2.30 बजे सैशन कोर्ट परिसर में 10-12 लोग एकसाथ आए व थप्पड़ मार कर धक्का देकर गाली-गलौच की। वकील ने युवकों पर उसे ऐलानिया जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। शिकायत में बिहारीलाल शर्मा, राहुल शर्मा,सुभाष शर्मा व शुभम सहित 12 जनों पर धमकी देने का आरोप लगाया।
दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई हो कोई भी कानून हाथ में नहीं लेगा। जो भी अपराध करेगा उसके खिलाफ लीगल कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ता को धमकी देने के आरोपियों को सचिव दीपक गुप्ता उपाध्यक्ष गगन वर्मा, संयुक्त सचिव सुमित्रा पाठक एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने सुरक्षित कोर्ट से बाहर निकाल कर पुलिस को सौंप दिया। अधिवक्ताओं को भी कानून हाथ में नहीं लेने की नसीहत दी। जिला बार अधिवक्ताओं के साथ है।अशोक सिंह रावत, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन