फार्मर रजिस्ट्री कैंप की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक
जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की।
जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिले में 5 फरवरी से आयोजित होने वाले फार्मर रजिस्ट्री कैंप की तैयारियों की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी किसान पंजीकरण कार्य सुचारू रूप से हो, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि कैंप में किसानों को आवश्यक जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करें और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए तत्पर रहें।
Hindi News / Alwar / फार्मर रजिस्ट्री कैंप की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक