CG Election 2025: भाजपा-कांग्रेस ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन, फिर मेयर व 48 पार्षदों ने दाखिल किया नामांकन
CG Election 2025: शहर के अग्रसेन चौक से घड़ी चौक तक बाजे-गाले के साथ भाजपा ने निकाली रैली, फिर मेयर व पार्षद प्रत्याशियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर दाखिल किया नामांकन
अंबिकापुर. नगरीय निकाय चुनाव (CG Election 2025) के तहत नामांकन दाखिले का मंगलवार को अंतिम दिन था। ऐसे में अंबिकापुर नगर निगम के भाजपा व कांग्रेस के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया। भाजपा ने अग्रसेन चौक से गाजे-बाजे के साथ घड़ी चौक तक रैली निकाली। इस दौरान मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत फूलों से सुसज्जित वाहन पर सवार थीं। इसके बाद 48 पार्षद प्रत्याशियों के साथ उन्होंने कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन फार्म भरा। वहीं कांग्रेस ने राजीव भवन से शहर में रैली निकालकर मेयर व पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान शहर में गहमागहमी की स्थिति बनी रही।
BJP Mayor candidates Manjusha Bhagat with Minister Laxmi Rajwade and others नगरीय निकाय चुनाव (CG Election 2025) का समर शुरु हो गया है। मंगलवार को नामांकन फार्म दाखिल करने का अंतिम दिन था। अंबिकापुर नगर निगम में मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के बीच ही है। ऐसे में दोनों दलों ने शहर में शक्ति प्रदर्शन कर मेयर व पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराया।
Congress Mayor candidate भाजपा ने मेयर प्रत्याशी मंजूषा भगत को फूलों से सुसज्जित वाहन पर सवार कर अग्रसेन चौक से सदर रोड, देवीगंज रोड होते हुए घड़ी चौक तक रैली निकाली। यहां भाजपा ने आम सभा की।
रैली व आमसभा (CG Election 2025) में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, पूर्व जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह समेत काफी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इधर कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी डॉ. अजय तिर्की ने 48 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों (CG Election 2025) के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस ने घड़ी चौक स्थित राजीव भवन से शहर में रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।
Congress Mayor candidate Dr Ajay Tirkey फिर वे कलेक्टोरेट पहुंचे। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, पूर्व अजजा आयोग के अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जेपी श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
CG Election 2025: दोनों प्रत्याशियों ने मंदिर में टेका मत्था
नामांकन दाखिल (CG Election 2025) करने से पूर्व दोनों ही दलों के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों ने मंदिरों में मत्था टेक कर जीत का आशीर्वाद लिया।
BJP Mayor candidate in rally भाजपा मेयर व पार्षद प्रत्याशियों ने जहां मां महामाया मंदिर पहुंचकर मत्था टेका तो कांग्रेस के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों ने कलेक्टोरेट स्थित इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया।
Hindi News / Ambikapur / CG Election 2025: भाजपा-कांग्रेस ने रैली निकालकर किया शक्ति प्रदर्शन, फिर मेयर व 48 पार्षदों ने दाखिल किया नामांकन