उत्तर प्रदेश के औरैया में तैनात महिला कांस्टेबल पारिख शर्मा ने ऑन ड्यूटी वीडियो बनाकर दो वीडियो इंस्टाग्राम पर बनी आईडी से अपलोड किया जिस पर लोगों की भीम आ रही है बताया जाता है महिला कांस्टेबल के इंस्टाग्राम पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। एक वीडियो में एक मासूम बच्चे के साथ खेल रही है। जबकि दूसरा वीडियो फोटो को जोड़कर बनाया गया है जिसमें अलग-अलग तरह की पोज हैं।
क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी नगर?
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि इंस्टाग्राम पर महिला कांस्टेबल पारिख शर्मा ने दो रील पोस्ट की है। जिसमें एक वीडियो महिला थाना में पोस्टिंग के समय की है। जिसमें फरियादी के बच्चे को दुलारते हुए का वीडियो है। वहीं दूसरा वीडियो थाना अछल्दा में नियुक्ति के समय का है। जो करीब 3 वर्ष पुराना है। इस वीडियो में पुलिस ड्यूटी में तैनाती के दौरान का फोटो कलेक्शन था। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच करने के निर्देश दिए हैं। महिला आरक्षी ने इंस्टाग्राम पर डाले के फोटो को हटा लिया है।