scriptमहिला का हिंदू रीति-रिवाज से मुस्लिम बुजुर्ग ने किया अंतिम संस्कार, 30 साल से रह रहे थे एक साथ | Patrika News
औरैया

महिला का हिंदू रीति-रिवाज से मुस्लिम बुजुर्ग ने किया अंतिम संस्कार, 30 साल से रह रहे थे एक साथ

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक मुस्लिम बुजुर्ग ने हिदू महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाजों से किया। वे दोनों 30 साल से एक साथ रह रहे थे। भगवती को दफनाने की तैयारी की, तो उनके मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया।

औरैयाJun 22, 2025 / 02:47 pm

Avaneesh Kumar Mishra

AI Generated Symbolic Image

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 55 वर्षीय भगवती नाम की हिंदू महिला, जो पिछले 30 सालों से वाकर अली नामक एक मुस्लिम व्यक्ति के साथ रह रही थीं, महिला का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया। यह घटना दिबियापुर थाना क्षेत्र के असेनी गांव की है।
वाकर अली और भगवती पिछले तीन दशकों से पति-पत्नी की तरह साथ रह रहे थे। भगवती लंबे समय से बीमार थीं और बीमारी के कारण ही उनकी मृत्यु हो गई, जब वाकर अली ने भगवती को दफनाने की तैयारी की, तो उनके मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया। समुदाय के लोगों का कहना था कि भगवती ने वाकर अली से ‘निकाह’ नहीं किया था, इसलिए उन्हें कब्रिस्तान में दफनाया नहीं जा सकता।
मुस्लिम समाज द्वारा कब्रिस्तान में दफनाने से मना किए जाने के बाद, वाकर अली ने मजबूरी में भगवती का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार करने का फैसला किया। इस कार्य में हिंदू समुदाय के लोगों ने वाकर अली की मदद की। भगवती को मुक्तिधाम ले जाया गया और वहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया।
वाकर अली मूल रूप से रसूलाबाद थाना क्षेत्र के उसरी विला गांव के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले 30 सालों से असेनी में ही रह रहे थे। वाकर अली और भगवती का एक बेटा भी था, जिसकी मृत्यु होने पर उसे कब्रिस्तान में दफनाया गया था। हालांकि, भगवती के मामले में, समुदाय ने निकाह न होने का हवाला देते हुए उन्हें दफनाने की अनुमति नहीं दी।

Hindi News / Auraiya / महिला का हिंदू रीति-रिवाज से मुस्लिम बुजुर्ग ने किया अंतिम संस्कार, 30 साल से रह रहे थे एक साथ

ट्रेंडिंग वीडियो