scriptBallia News: जिम से निकलते ही 22 वर्षीय युवक को मिली मौत, परिजनों में कोहराम | Patrika News
बलिया

Ballia News: जिम से निकलते ही 22 वर्षीय युवक को मिली मौत, परिजनों में कोहराम

चौकियां मोड़ के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो से कुचल कर एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक जिम करके अपने घर वापस जा रहा था।

बलियाFeb 16, 2025 / 10:04 am

Abhishek Singh

Kota News

Kota News

बलिया जिले के बेल्थरा रोड स्थित चौकियां मोड़ के पास भारत पेट्रोल पंप के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो से कुचल कर एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक जिम करके अपने घर वापस जा रहा था।

आपको बता दें कि मोहम्मद यासीन अपने दोस्त असलम के साथ जिम करने के बाद पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पर गया हुआ था। उसी समय उसकी बाइक के नीचे बंदर आ गया। घबराए यासीन की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गई। ठीक उसी समय तेज रफ्तार से आ रही बोलेरी ने यासीन को कुचल दिया, जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

आस पास मौजूद लोगों ने आनन फानन में घायलों को सियर सीएचसी पर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने यासीन को मृत घोषित कर दिया। सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। यासीन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

Hindi News / Ballia / Ballia News: जिम से निकलते ही 22 वर्षीय युवक को मिली मौत, परिजनों में कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो