3 माह में सुधार नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार ऊर्जा मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को कहा कि बिजली आपूर्ति सरकार ने लक्ष्य रखा है, उसको देखते हुए काम करें। फील्ड में जाएं, जीएसएस को चैक करें, झूलते तार कहां है, खंबे कहां है, इन्हें देखें। साथ ही मंत्री ने हिदायत देते हुए कहा कि यदि तीन माह में सुधार नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
अब बर्दाश्त नहीं होगा बैठक में विधायक राधेश्याम बैरवा ने उर्जा मंत्री की मौजूदगी में कहा कि अब बर्दाश्त नहीं होगा। शहर की जनता काफी परेशान है। हमें तो निर्बाध रुप से बिजली आपूर्ति चाहिए। विधायक बैरवा ने बताया कि दो 33 केवी जीएसएस ग्रिड को स्वीकृत मिल गई है। इसमें एक शहर के बरडिय़ा तथा दूसरा छजावा में स्थापित किया जाएगा। एक 33 केवी जीएसएस ग्रिड मेडिकल कॉलेज तथा दूसरा हाथीदीलोद को भी शीघ्र ही स्वीकृति मिल जाएगी। बैठक में किशनगंज विधायक डॉ. ललित मीना ने भी ग्रामीण क्षेत्र की बिजली समस्या को प्रमुखता से रखते हुए समाधान की बात कही।
शिकायत मिलने पर सख्त कदम उठाएंगे ऊर्जा मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार ने कम समय में ही बारां जिले में 26 नए जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग द्वारा हर क्षेत्र में योजनाओं को गति दी जा रही हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की शिकायत का समाधान करना तथा तकनीकी खामियों को तुरंत दूर करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। बैठक में जिला कलक्टर रोहिताश्व ङ्क्षसह तोमर, बिजली विभाग के जेवीवीएनएल जयपुर के प्रसार निगम के टेक्निकल डायरेक्टर तथा चीफ इन्जीनियर के.के.मीणा, संभागीय मुख्य अभियन्ता जीएस बैरवा, बारां अधीक्षण अभियन्ता एनएम बिलोटिया समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
…तो फिर दूसरे दरवाजे से निकले उर्जा मंत्री उर्जा मंत्री बैठक लेने पहुंचे थे। इसी दौरान कलक्ट्रेट के मुख्यद्वार के समीप वार्ड 30 में पेयजल तथा गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर लोग पहुंचे ही थे। इसी दौरान मंत्री का काफिला निकला तो लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। बाद में इन लोगो को परिसर के गेट पर ही रोक दिया गया। जहां वे काफी देर तक मंत्री के लौटने का इंतजार करते रहे ,लेकिन मंत्री को एसपी ऑफिस की ओर वाले गेट से निकल गए।