2 घंटे की मशक्कत के बाद बंजारा डेम के नीचे मलबे से युवक का शव निकाला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की पत्नी 4 माह से मायके में रह रही है, इससे युवक तनाव में था।
यह है मामला
बताया गया है मोनू नायक पुत्र काडूलाल नायक (25) निवासी ग्राम काचरी अंता रविवार शाम पिता के साथ ग्राम रामनगर माखनाखेड़ली थाना श्योपुर देहात में चाचा के यहां आए थे। इसके बाद सोमवार सुबह 8 बजे मोनू अपने चाचा राधेश्याम की बाइक लेकर घर से निकला। उसने बंजारा डेम आकर बाइक खड़ी की और डेम की डाउनस्ट्रीम में कूद गया।
लोगों ने उसे कूदते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी, इसके बाद पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से मोनू की तलाश शुरू की। चूंकि बंजारा डेम की डाउन स्ट्रीम में कचरा और मलबा है, लिहाजा काफी मशक्कत हुई। लगभग 2 घंटे बाद युवक का शव मिला।
इस संबंध में कोतवाली टीआई सतीश दुबे ने बताया कि जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की पत्नी बच्चों सहित 4 माह से मायके में रह रही थी, इससे वह तनाव में था। पूरी स्थिति विस्तृत जांच में सामने आएगी।