झारखंड से लेकर आ रहा था अफीम
एनसीबी लखनऊ टीम को सूचना मिली थी कि झारखंड से रोडवेज बस में सवार एक व्यक्ति बरेली आ रहा है, जिसके पास भारी मात्रा में अवैध अफीम हो सकती है। इस सूचना पर एनसीबी टीम प्रभारी निरीक्षक जीशान अली और फरीदपुर पुलिस ने टोल प्लाजा, फरीदपुर पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान छोटू कुमार भुईया, निवासी ग्राम चौपाला, थाना चौपाला, जनपद हजारीबाग (झारखंड) को रोका गया और तलाशी लेने पर 2.6 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह झारखंड से अफीम लेकर आया था और उसे बरेली में किसी को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई थी।
गिरफ्तारी में शामिल टीम
इंस्पेक्टर फरीदपुर हरेन्द्र सिंह, एनसीबी प्रभारी व इंस्पेक्टर जीशान अली, एनसीबी इंस्पेक्टर पंकज दूबे, फरीदपुर दरोगा अशोक कुमार, कांस्टेबल विनय कुमार, बृजेश यादव शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपी को एनसीबी टीम ने आगे की विधिक कार्यवाही के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। मामले की गहन जांच जारी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।