पार्सल लाने और ले जाने के कम रुपये मिलने पर हुआ विवाद
जिला प्रतापगढ़ थाना किशुनगुंज के खंडवा गांव के रहने वाले अतुल पांडे और अनुज पांडे सगे भाई हैं। दोनों का सेटेलाइट बस अड्डे पर एवीजी लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कोरियर कंपनी में ठेका चलता है। बस अड्डे पर काम करने वाले कुली पार्सल लाने और ले जाने का काम उनके अंडर में काम करते हैं। कुलियों को कम पैसे देने का विवाद कई दिनों से चल रहा था। पांच दिन पहले इसको लेकर विवाद हुआ तो अतुल और अनुज ने पुलिस से शिकायत की पुलिस ने चार-पांच कुलियों को 151 में चालान कर उन्हें छोड़ दिया। अब मंगलवार शाम करीब 6 बजे बिथरी चैनपुर के मेतरपुर निवासी कुली नौबत यादव से इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद नौबत यादन ने अतुल पांडे और अनुज पांडे को तमंचे से गोली मार दी। जिसमें अनुज की राममूर्ति अस्पताल में मौत हो गई, और अतुल को मैक्सलाइफ अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एक के सीने और दूसरे के कूले पर लगी गोली
आरोपी के तमंचे से चली गोली अतुल के कूले में लगी और अनुज के सीने में जा घुसी। गोली लगने के बाद अनुज बेहोश होकर गिर गया। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए ईसाइयों की पुलिया स्थित मैक्स लाइफ अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने अनुज की हालत नाजुक होने पर उसे राममूर्ति अस्पताल में रेफर कर दिया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अतुल का इलाज चल रहा है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
जांच में जुटी फाॅरेंसिक टीम और पुलिस
घटना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और बारादरी पुलिस जांच में जुट गई है। फारेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है, वहीं पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि मामला रुपयों से जुड़ा हुआ है। पार्सल ठेकेदार कुलियों को कम रुपये देता था, जिस वजह से यह घटना हुई।
मौके पर पहुंचे एसएसपी व एसपी सिटी
सूचना मिलने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली, उसके बाद एसपी सिटी ने मैक्स लाइफ अस्पताल पहुंचकर घायल के हाल जाने। एसएसपी ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ चल रही है, वहीं घायलों को इलाज जारी है।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
घालय अतुल पांडे ने बताया कि कुलियों का काम कॉमर्सियल लगेज करना है। कुली लगातार काम में बांधा डाल रहे थे। जिसकी शिकायती एआरएम से भी की जा चुकी है। करीब पांच दिन पहले कुलियों से विवाद हो गया। जिसमें अतुल पांड के सिर में चोट आई। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने चार-पांच कुलियों का 151 में चालान करके छोड़ दिया। जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए।