scriptजिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों में मचा हड़कंप, जाने मामला | Patrika News
बरेली

जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों में मचा हड़कंप, जाने मामला

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सोमवार को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका की जांच की और पाया कि सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

बरेलीFeb 10, 2025 / 07:24 pm

Avanish Pandey

बरेली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने सोमवार को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका की जांच की और पाया कि सभी कर्मचारी उपस्थित थे। उन्होंने विभिन्न पटल सहायकों से उनके कार्यों की जानकारी ली, जिस पर सभी ने अपने कार्यों की समुचित जानकारी दी।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी मिशन योजना की समीक्षा

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी मिशन योजना के तहत बैंकों में ऋण के लिए किए गए कई आवेदन लंबित हैं। इस पर उन्होंने सीडीओ जगप्रवेश से वार्ता कर जल्द से जल्द लंबित आवेदनों के निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं से जुड़े आवेदनों के समयबद्ध और पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए, ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।

समयबद्ध और पारदर्शी कार्यों के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी योजनाओं के आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर और पूर्ण पारदर्शिता के साथ निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी आवेदक अनावश्यक रूप से परेशान न हो। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त उद्योग विकास यादव सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Bareilly / जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, कर्मचारियों में मचा हड़कंप, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो