मंदिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद
घर पहुंचने के बाद सोयहम टीबड़ेबाल सीधे शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर, श्यामगंज पहुंचे। वहां माथा टेककर बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।परिवार में हर्षोल्लास, बधाइयों की लगी कतार
सोयहम की सफलता से उनके माता-पिता अनुपम टीबड़ेबाल और सीमा टीबड़ेबाल बेहद गर्वित हैं। घर पर रिश्तेदारों, दोस्तों और शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। हर कोई उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना कर रहा था।युवाओं को दी सफलता की प्रेरणा
इस अवसर पर सोयहम ने युवाओं को कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से अपने लक्ष्य को पाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा,“संघर्ष का कोई विकल्प नहीं होता। यदि आप पूरी ईमानदारी और समर्पण से मेहनत करें, तो सफलता निश्चित रूप से आपके कदम चूमेगी।”