scriptBarmer News: बकाया वसूलने गई डिस्कॉम की टीम पर जानलेवा हमला, इंजीनियर समेत कर्मचारियों को लाठी-डंडे से पीटा; गाड़ी के कांच फोड़े | Beating up electricity department employees | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: बकाया वसूलने गई डिस्कॉम की टीम पर जानलेवा हमला, इंजीनियर समेत कर्मचारियों को लाठी-डंडे से पीटा; गाड़ी के कांच फोड़े

Barmer News: कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट पर शिव थाने में मामला दर्ज किया गया है।

बाड़मेरMar 22, 2025 / 10:04 am

Alfiya Khan

बाड़मेर। बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र के बालासर गांव में बिजली बिलों की बकाया राशि वसूलने गई डिस्कॉम टीम पर शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल अभियंताओं व कर्मचारियों से मारपीट की, बल्कि निगम के वाहन में भी तोड़फोड़ कर दी।
इस घटना को लेकर डिस्कॉम अधिकारियों और कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। कनिष्ठ अभियंता की रिपोर्ट पर शिव थाने में मामला दर्ज किया गया है। हमले के बाद टीम को बचकर भागना पड़ा जानकारी के अनुसार, शिव उपखंड के कनिष्ठ अभियंता ललित बाकोलिया, तकनीकी कर्मचारी कन्हैयालाल, पदमसिंह व अन्य कर्मी बालासर गांव पहुंचे थे, जहां बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही थी।
इसी दौरान करीब दो दर्जन लोगों ने अचानक हमला बोल दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की और डिस्कॉम वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही राजकार्य में बाधा डालते हुए जातिगत टिप्पणी भी की। हालात बिगड़ते देख डिस्कॉम टीम को जान बचाकर भागना पड़ा।

कार्रवाई की मांग

घटना की सूचना मिलते ही शिव पुलिस मौके पर पहुंची। कनिष्ठ अभियंता की ओर से राजकार्य में बाधा, मारपीट, जातिगत अपमान और वाहन तोड़फोड़ के आरोपों में मामला दर्ज कराया गया है। इधर, डिस्कॉम अधिकारियों और कर्मचारियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष उमेदाराम चौधरी, राणमल खत्री, धीरज खत्री, रमेश पंवार, नरेन्द्रसिंह, मालाराम गढ़वीर, खीमकरण खींची, गौतम परमार, दिनेश सिंह, धनराजसिंह सहित अन्य कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Hindi News / Barmer / Barmer News: बकाया वसूलने गई डिस्कॉम की टीम पर जानलेवा हमला, इंजीनियर समेत कर्मचारियों को लाठी-डंडे से पीटा; गाड़ी के कांच फोड़े

ट्रेंडिंग वीडियो