राजस्थान के इस विश्वविद्यालय से आया चौंकाने वाला मामला, 28 हजार में खरीदा सिर्फ एक पर्दा!
Maharaja Surajmal Brij University: बिल के अनुसार विश्वविद्यालय ने विभिन्न प्रकार के पर्दों, पर्दे की रॉड्स और कार्पेट सहित कुल 91 सामान खरीदे हैं। इन वस्तुओं पर 12 से 18 प्रतिशत तक की जीएसटी भी लगी है, इससे कुल लागत बढकऱ 16 लाख 73 हजार 497.66 रुपए हो गई है।
राजीव चौधरी University Expensive Curtain Case: महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय ने महंगे पर्दों और अन्य फर्निशिंग उत्पादों की खरीद की है। इस संबंध में किंग्स फर्निशिंग एंड सेफ की ओर से जारी किए गए 16.73 लाख रुपए के बिल की एक प्रति सामने आई है। यह कथित रूप से बृज विवि में राज्यपाल के अस्थाई निवास के लिए खरीद की गई है, जबकि खास बात यह है कि राज्यपाल ने यहां अब तक रात्रि विश्राम नहीं किया है।
बिल के अनुसार विश्वविद्यालय ने विभिन्न प्रकार के पर्दों, पर्दे की रॉड्स और कार्पेट सहित कुल 91 सामान खरीदे हैं। इन वस्तुओं पर 12 से 18 प्रतिशत तक की जीएसटी भी लगी है, इससे कुल लागत बढकऱ 16 लाख 73 हजार 497.66 रुपए हो गई है। इस खरीद को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये सामान वाकई विश्वविद्यालय की आवश्यकताओं के अनुसार खरीदे गए हैं या इसमें किसी तरह की अनियमितता हुई है। शिक्षा संस्थानों में इस तरह के महंगे फर्निशिंग उत्पादों की खरीद का औचित्य क्या है, यह भी चर्चा का विषय बन गया है।
विश्वविद्यालय ने 15 लाख 47 हजार 105 रुपए का सामान खरीदा है। इस पर 12 से 18 प्रतिशत जीएसटी की राशि एक लाख 26 हजार 392 रुपए है। ऐसे में कुल 16 लाख 72 हजार 497 रुपए हो गई है। इस सामान की खरीद किंग्स फर्निंशिंग एंड सेफ को रानी झांसी रोड नई दिल्ली से की गई है।
इन आइटम की खरीद पर संशय
सबसे महंगे आइटम में पर्दे शामिल हैं, जिनकी कीमत 28 हजार 687.50 रुपए प्रति पीस तक है। वहीं कार्पेट की कीमत 21 हजार 80.12 रुपए प्रति वर्ग मीटर है, जिससे इसकी कुल कीमत 4 लाख 4 हजार 140 रुपए है। पर्दों की रॉड्स भी 7 हजार 635 से 8 हजार 41 रुपए प्रति पीस तक हैं। इस खरीद को लेकर पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि सामान्यतया इतनी ऊंची कीमतों पर फर्निशिंग उत्पादों की खरीद शिक्षा संस्थानों में दुर्लभ मानी जाती है।
यह खरीद भी सवालों के घेरे में
बृज विवि की ओर से पर्दों के साथ ही महंगे फर्नीचर और गद्दों की खरीद पर भी सवाल उठ रहे हैं। बिल के अनुसार खरीदे गए सामान में डाइनिंग चेयर्स, ऑर्थोपेडिक मैट्रेस और डाइनिंग टेबल शामिल हैं। इनमें ऑर्थोपेडिक मैट्रेस की कीमत 31 हजार 186 प्रति यूनिट बताई गई है, जबकि एक डाइनिंग टेबल की कीमत 1 लाख 48 हजार 305 है।
वस्तु संख्या – यूनिट मूल्य डाइनिंग चेयर – 1 20,380.47 ऑर्थोपेडिक मेट्रेस – 6 31,186.44 डाइनिंग टेबल – 1 1,48305.08 (नोट : अन्य पांच मेट्रेस में से एक की कीमत 31 हजार 355.93 है)।
आप दिल्ली जाकर देखिए। बाजार में और भी महंगे पर्दे हैं। यह एक पर्दा नहीं, बल्कि पूरा सेट होता है, इसमें अस्तर लगा होता है। खरीद संबंधी फाइल देख सकते हैं। यह राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री के ठहरने के लिहाज से बनाया गया है।
प्रो. रमेश चन्द्रा, कुलपति, बृज विश्वविद्यालय
कितने में क्या खरीदा
वस्तु – मात्रा – प्रति यूनिट – कुल पर्दे – 20 पीस – 28,687.50 – 5,73750 पर्दे – 12 पीस – 26,625.0 – 3,19500
पर्दों की रॉड – 24 पीस – 8,041.67 – 1,92999 पर्दों की रॉड – 16 पीस – 7,635.42 – 1,22,166 कार्पेट – 19.20 वर्ग मीटर – 21,080.1 – 4,04140