script“रोजाना बस से जाता था..आज ही निकाली थी बाइक” 4 साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया, तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला | High Speeding Dumper Crushed 30 Year Bike Rider To Death In Bharatpur Rajasthan Road Accident | Patrika News
भरतपुर

“रोजाना बस से जाता था..आज ही निकाली थी बाइक” 4 साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया, तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला

Dumper Hit Bike Rider: तेज गति से आ रहे एक डंपर ने युवक को चपेट में लिया और मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लिया। जबकि डंपर चालक फरार हो गया।

भरतपुरFeb 21, 2025 / 12:26 pm

Akshita Deora

Bharatpur Accident News: भंवर सैनी पहाड़ी में हार्डवेयर की दुकान चलाता था। और प्रतिदिन बस से जाता था। लेकिन परिवार में शादी समारोह होने के कारण युवक बाइक से दुकान जा रहा था। तभी गांव झांतली में तेज गति से आ रहे एक डंपर ने युवक को चपेट में लिया और मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लिया। जबकि डंपर चालक फरार हो गया।

संबंधित खबरें

हादसे के बाद कस्बा में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के एक चार वर्षीय पुत्र है। मृतक के परिवार में मातम सा छा गया।

यह भी पढ़ें

गुजरात से महाकुंभ जा रहे कार चालक की दर्दनाक मौत, चलती कार पर गिरा पत्थर, 6 लोग घायल

एएसआइ हरवीर सिंह ने बताया कि गांव झांतली में मुख्य सड़क पर एक बाइक सवार युवक भंवर सैनी ( 30) पुत्र चेतराम सैनी निवासी कस्बा सीकरी को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके युवक घायल हो गया। जिसे कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

विवाहिता को भगा ले गया प्रेमी, गुस्साए परिवार वालों ने 8 दिन तक बंधक बनाकर पीटा, पुलिस चौकी प्रभारी निलंबित

काश! ट्रॉमा बन गया होता

कस्बा निवासी युवक की दुर्घटना में हुई मौत के बाद पूर्व विधायक वाजिब अली ने कहा कि अगर गांव गुलपाड़ा में बन रहा ट्रॉमा सेंटर बन गया होता तो युवक की जान बच सकती थी। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पिछले करीब डेढ़ साल से ट्रॉमा सेंटर निर्माण कार्य बंद पड़ा था।

Hindi News / Bharatpur / “रोजाना बस से जाता था..आज ही निकाली थी बाइक” 4 साल के बेटे के सिर से उठा पिता का साया, तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला

ट्रेंडिंग वीडियो