हादसे के बाद कस्बा में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के एक चार वर्षीय पुत्र है। मृतक के परिवार में मातम सा छा गया।
एएसआइ हरवीर सिंह ने बताया कि गांव झांतली में मुख्य सड़क पर एक बाइक सवार युवक भंवर सैनी ( 30) पुत्र चेतराम सैनी निवासी कस्बा सीकरी को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके युवक घायल हो गया। जिसे कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
काश! ट्रॉमा बन गया होता
कस्बा निवासी युवक की दुर्घटना में हुई मौत के बाद पूर्व विधायक वाजिब अली ने कहा कि अगर गांव गुलपाड़ा में बन रहा ट्रॉमा सेंटर बन गया होता तो युवक की जान बच सकती थी। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पिछले करीब डेढ़ साल से ट्रॉमा सेंटर निर्माण कार्य बंद पड़ा था।