10 व 11 मई को होगी परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष अक्टूबर में ही वर्ष-2025 पूरे वर्ष का परीक्षा कलेण्डर जारी कर दिया था। इसमें बताया गया था कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 10 और 11 मई को होगी। इसका परिणाम 11 सितंबर 2025 में घोषित किया जाएगा। पटवारी भर्ती परीक्षा एक पारी में होगी। 2020 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
आवेदन शुल्क 600 व 400 रुपए राजस्थान पटवारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से मांगे गए है। आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग रखा है। अनारक्षित कैटेगरी के आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है। आरक्षित एवं दिव्यांग उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा। आवेदनकर्ता के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की है।