scriptBhilwara news : रीट परीक्षा के जारी किए एडमिट कार्ड | Bhilwara news: Admit cards issued for REET exam | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : रीट परीक्षा के जारी किए एडमिट कार्ड

– 27 व 28 फरवरी को होगी परीक्षा

भीलवाड़ाFeb 21, 2025 / 10:56 am

Suresh Jain

Admit card issued for REET exam today

Admit card issued for REET exam today

Bhilwara news : भीलवाड़ा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 27 व 28 फरवरी को होगी। इसके एडमिट कार्ड शुक्रवार को अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा के लिए 14 लाख, 29 हजार 822 कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरे हैं। लेवल-वन और लेवल-टू यानी दोनों में आवेदन करने वालों की संख्या 1 लाख 14 हजार 696 है। दो दिनों की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की संख्या 15 लाख 44 हजार 418 है। परीक्षा के लिए 41 जिला मुख्यालयों सहित अन्य जगह पर 1731 सेंटर बनाए हैं। भीलवाड़ा जिले में होने वाली परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। परीक्षा 27 फरवरी को प्रथम पारी सुबह 10 से 12.30 बजे तक (लेवल प्रथम) व द्वित्तीय पारी दोपहर 3 से शाम 5.30 तक (लेवल द्वितीय) एवं 28 फरवरी को तृतीय पारी सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक (लेवल द्वितीय) में होगी। जिले में 51 परीक्षा केंद्र बनाए है। इनमें 34 राजकीय परीक्षा केंद्र एवं 17 निजी परीक्षा केंद्र है। इनमें कुल 41352 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : रीट परीक्षा के जारी किए एडमिट कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो