150 यूनिट फ्री देंगे बजट में टेक्सटाइल उद्योग को बिजली की दरों को कम नहीं करने के सवाल पर बैरवा ने कहा कि बजट में 150 यूनिट फ्री देने की बात कहीं गई है। सवाल को डिप्टी सीएम समझ नहीं पाए। प्रभारी सचिव राजन विशाल ने बैरवा के कान में कुछ कहा तो बैरवा ने बात को संभालते हुए कहा कि धीरे-धीरे इसमें जो भी सुधार की गुंजाइश होगी उसे पूरा किया जाएगा।
जिले समाप्त होने पर आप खुश हुए थे जिले समाप्त पर बैरवा ने कहा कि समय-समय पर आवश्यकता होती है उस पर सरकार विस्तृत समीक्षा करके जिला बनाती है। जबकि पिछली सरकार ने आनन-फानन में 17 जिले बना दिए। भाजपा ने प्रदेश में जहां जिला बरकरार रखा है। वह मूलभूत सुविधाएं पूरी की जा रही है। भविष्य में जैसे-जैसे जिलों की आवश्यकता होगी और जिले बनाए जाएंगे। वह शाहपुरा से खत्म किए जिले से उठ रहे विरोध के बारे में कुछ नहीं बोले। भीलवाड़ा में मेडिसिटी के बारे में बजट में कोई जिक्र नहीं है के जवाब में बैरवा ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है, मुख्यमंत्री चरणबद्ध तरीके से एक-एक जिले को देख रहे है।
मंत्री के बयान का गलत अर्थ निकाल रही विपक्ष विधानसभा में केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत की ओर से दिए बयान पर बैरवा ने कहा कि बयान में सम्मान जनक शब्दों थे, फिर भी विपक्षी इसको गलत तरीके से मानती है तो विधानसभा अध्यक्ष इसे हटाने को तैयार है। विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को खत्म करने का काम किया। केंद्र की अधिसूचना के तहत देश के बैराइट्स, क्वार्ट्ज-फेल्सपार व अभ्रक अब मेजर मिनरल में शामिल हो गए है। इससे राजस्थान की छह हजार ग्राइडिंग यूनिट बंद हो जाएगी। इस सवाल के जवाब को टालते हुए बैरवा ने कहा कि मामला सरकार के ध्यान में है, इस मुद्दे पर अलग चर्चा होगी।