scriptBhilwara news : बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में अपराधी बक्शे नहीं जाएंगे, बेटियों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता | Bhilwara news: Criminals will not be spared in Bijaynagar blackmail case, safety of daughters is the first priority of the government | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में अपराधी बक्शे नहीं जाएंगे, बेटियों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता

– उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से बातचीत
– जहां जिलों की आवश्यकता होगी और जिले बनेंगे

भीलवाड़ाFeb 24, 2025 / 11:11 am

Suresh Jain

The criminals in the Bijaynagar blackmail case will not be spared, safety of daughters is the first priority of the government

The criminals in the Bijaynagar blackmail case will not be spared, safety of daughters is the first priority of the government

Bhilwara news : उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बिजयनगर के ब्लैकमेल कांड में शामिल अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा। बेटियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। प्रदेश में कोई भी घटना होती है तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंभीर है। मामले में फरार आरोपियों को शीघ्र पकड़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैरवा रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार धरातल पर काम कर रही है। कांग्रेस सरकार ने केवल घोषणाएं की, लेकिन धरातल पर कोई योजना नहीं उतार पाई।

संबंधित खबरें

150 यूनिट फ्री देंगे

बजट में टेक्सटाइल उद्योग को बिजली की दरों को कम नहीं करने के सवाल पर बैरवा ने कहा कि बजट में 150 यूनिट फ्री देने की बात कहीं गई है। सवाल को डिप्टी सीएम समझ नहीं पाए। प्रभारी सचिव राजन विशाल ने बैरवा के कान में कुछ कहा तो बैरवा ने बात को संभालते हुए कहा कि धीरे-धीरे इसमें जो भी सुधार की गुंजाइश होगी उसे पूरा किया जाएगा।
जिले समाप्त होने पर आप खुश हुए थे

जिले समाप्त पर बैरवा ने कहा कि समय-समय पर आवश्यकता होती है उस पर सरकार विस्तृत समीक्षा करके जिला बनाती है। जबकि पिछली सरकार ने आनन-फानन में 17 जिले बना दिए। भाजपा ने प्रदेश में जहां जिला बरकरार रखा है। वह मूलभूत सुविधाएं पूरी की जा रही है। भविष्य में जैसे-जैसे जिलों की आवश्यकता होगी और जिले बनाए जाएंगे। वह शाहपुरा से खत्म किए जिले से उठ रहे विरोध के बारे में कुछ नहीं बोले। भीलवाड़ा में मेडिसिटी के बारे में बजट में कोई जिक्र नहीं है के जवाब में बैरवा ने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार है, मुख्यमंत्री चरणबद्ध तरीके से एक-एक जिले को देख रहे है।
मंत्री के बयान का गलत अर्थ निकाल रही विपक्ष

विधानसभा में केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत की ओर से दिए बयान पर बैरवा ने कहा कि बयान में सम्मान जनक शब्दों थे, फिर भी विपक्षी इसको गलत तरीके से मानती है तो विधानसभा अध्यक्ष इसे हटाने को तैयार है। विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के पद की गरिमा को खत्म करने का काम किया। केंद्र की अधिसूचना के तहत देश के बैराइट्स, क्वार्ट्ज-फेल्सपार व अभ्रक अब मेजर मिनरल में शामिल हो गए है। इससे राजस्थान की छह हजार ग्राइडिंग यूनिट बंद हो जाएगी। इस सवाल के जवाब को टालते हुए बैरवा ने कहा कि मामला सरकार के ध्यान में है, इस मुद्दे पर अलग चर्चा होगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : बिजयनगर ब्लैकमेल कांड में अपराधी बक्शे नहीं जाएंगे, बेटियों की सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता

ट्रेंडिंग वीडियो