scriptbhilwara news : विधायक भड़ाणा ने लगाया अधिकारियों पर ठेकेदार से सांठगांठ का आरोप, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश | Bhilwara News: MLA Bhadana accused the officials of colluding with the contractor, Deputy CM ordered an investigation | Patrika News
भीलवाड़ा

bhilwara news : विधायक भड़ाणा ने लगाया अधिकारियों पर ठेकेदार से सांठगांठ का आरोप, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

– बजट घोषणाओं के जल्द क्रियान्वयन को लेकर बैठक

भीलवाड़ाFeb 24, 2025 / 11:02 am

Suresh Jain

MLA Bhadana accused the officials of colluding with the contractor, Deputy CM ordered an inquiry

MLA Bhadana accused the officials of colluding with the contractor, Deputy CM ordered an inquiry

bhilwara news : उपमुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बजट घोषणाओं के जल्द व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री व सरकार संवेदनशील है। बजट घोषणाओं के धरातल पर जल्द क्रियान्वयन से आमजन को इसका लाभ मिलेगा। अधिकारी जल्द से जल्द इसकी क्रियान्विति करवाना सुनिश्चित करें। बैरवा रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में 2025-26 में की गई बजट घोषणाओं को जल्द क्रियान्वयन को लेकर बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से नवीन सड़क निर्माण पर चर्चा शुरू हुई। मांडल विधायक भड़ाणा भड़क गए। उन्होंने डिप्टी सीएम बैरवा, जिले के प्रभारी सचिव राजन तथा कलक्टर के सामने अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अधिकारी ना तो सड़क निर्माण के शिलान्यास और ना ही लोकार्पण के दौरान बुलाते हैं। इससे सरकार के विकास कार्याें के बारे में जनता को क्या बताएं। विधायक केवल जिमणे के लिए ही बने है। इससे बैरवा भी गुस्सा गए। उन्होंने तुरंत कलक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की योजनाओं का शिलान्यास हो या योजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के दौरान अधिकारी जनप्रतिनिधियों को जरूर बताए। भडा़णा ने अधिकारियों व ठेकेदार के बीच सांठ-गांठ होने तक का आरोप लगाया। बैरवा ने मामले की जांच करने के आदेश दिए।
प्रभारी सचिव विशाल राजन ने कहा कि जिला प्रशासन बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या जिनका राज्य स्तर से निवारण होना है उन्हें जल्द अवगत करवाए। कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव को गत बजट 2024-25 घोषणाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैरवा के भीलवाड़ा सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सांसद दामोदर अग्रवाल समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया।
बजट बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, उदयलाल भडाणा, जब्बर सिंह, गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल मौजूद थे। कलक्ट्रेट परिसर में लाभ वितरण कार्यक्रम में लगाई गई विभिन्न योजनाओं की 18 स्टॉल्स का किया अवलोकन किया तथा मेधावी छात्राओं को स्कूटिया वितरित की।

Hindi News / Bhilwara / bhilwara news : विधायक भड़ाणा ने लगाया अधिकारियों पर ठेकेदार से सांठगांठ का आरोप, डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो