प्रभारी सचिव विशाल राजन ने कहा कि जिला प्रशासन बजट घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या जिनका राज्य स्तर से निवारण होना है उन्हें जल्द अवगत करवाए। कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव को गत बजट 2024-25 घोषणाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी। बैरवा के भीलवाड़ा सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सांसद दामोदर अग्रवाल समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया।
बजट बैठक में यह रहे मौजूद बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, उदयलाल भडाणा, जब्बर सिंह, गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल मौजूद थे। कलक्ट्रेट परिसर में लाभ वितरण कार्यक्रम में लगाई गई विभिन्न योजनाओं की 18 स्टॉल्स का किया अवलोकन किया तथा मेधावी छात्राओं को स्कूटिया वितरित की।