भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार संगठन पर्व 2024 को लेकर जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर सोमवार सुबह 9.45 बजे होगी। बैठक में सहकारिता मंत्री गौतम दक हिस्सा लेंगे। बैठक को लेकर जिला सह प्रभारी एवं उदयपुर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ रविवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। राठौड़ ने सगंठन को सक्रिय करने तथा जिलाध्यक्ष को लेकर पदाधिकारियों से पार्टी की रीति-नीति से अवगत करवाया।
इन्होंने की दावेदारी पेश जिलाध्यक्ष के नामांकन प्रक्रिया को लेकर देर रात को फार्म वितरित किए गए। इनमें दामोदर गुट के चार पदाधिकारियों ने नामांकन फार्म लिए है। इनमें कल्पेश चौधरी, नंद लाल गुर्जर, राकेश ओझा, रूपलाल जाट शामिल है। चौधरी व ओझा दामोदर अग्रवाल के जिलाध्यक्ष के दौरान जिला महामंत्री तथा जाट जिला मंत्री के पद पर थे। गुर्जर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे। उधर पूर्व सांसद सुभाष बहेडि़या गुट से प्रशांत मेवाड़ा व राजकुमार आंचिलया ने भी नामांकन पेश किया है। इनके अलावा आजाद शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली समर्थक मुरली जोशी, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी समर्थक प्रदीप सांखला तथा संघ से जुड़े रमेश नवहाल ने भी नामांकन पेश किए है। इन सभी से नामांकन वापसी के आवेदन भी लिए गए है। मेवाड़ा 20 जुलाई 2023 को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोनित हुए थे। नामांकन दाखिल करने वालों को 23 मंडल अध्यक्ष व 23 ही उनके प्रतिनिधि के नामों की सूची उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन इन 46 सदस्यों में से कोई भी अध्यक्ष व प्रतिनिधि नामांकन के समय भीलवाड़ा में नहीं था।
प्रदेश से हरी झंडी मिलने पर होगी घोषणा चुनाव को लेकर सहकारिता मंत्री दक सोमवार सुबह भीलवाड़ा पहुंचेंगे। वे सभी नामांकन पर चर्चा के बाद नामों की सूची सुबह प्रदेश संगठन को भेजेंगे। प्रदेश से एक नाम पर हरी झंडी मिलने के बाद दक सोमवार सुबह होने वाली बैठक में इसकी घोषणा करेंगे। छह ऐसे नामांकन हैं जिन पर प्रस्तावक के हस्ताक्षर नहीं । वे आवेदन खारिज हो सकते है।
मंडल अध्यक्षों की भी नहीं हुई घोषणा जिले में भाजपा के कुल 39 मंडल है। इनके अध्यक्षों की घोषणा भी रविवार देर रात तक नहीं की गई। माना जा रहा है कि मंडल अध्यक्षों की घोषणा भी सोमवार सुबह होगी। उसके बाद ही जिलाध्यक्ष की प्रक्रिया प्रारम्भ हो सकेगी।