- जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए हर सीएचसी पर डिजिटल एक्सरे, ट्रू नाट, सीबी नाट मशीन मिलेगी।
- कोटड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्न किया।
- खांखला (सहाड़ा), रायला (भीलवाड़ा) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया।
- आसींद के मरेवड़ा, रामपुरिया में उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलेगा।
भीलवाड़ा जिले को मिले नए भवन
- 3 हजार से अधिक जनसंख्या वाली पंचायत मुख्यालय पर अटल ज्ञान केंद्रे खुलेंगे।
- जहाजपुर में विद्युत विभाग का अधिशासी अभियंता स्तर का कार्यालय खुलेगा।
- शाहपुरा में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोला जाएगा।
- हर विधायक के लिए जन सुनवाई केंद्र बनेंगे। इस पर 10-10 लाख व्यय होंगे।
पशु चिकित्सालय क्रमोन्नत
- शाहपुरा प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को बहुउद्देशीय में क्रमोन्नत।
- सवाईपुर पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत किया।
- जहाजपुर के छापडेल में पशु चिकित्सा उपकेन्द्र को चिकित्सालय में क्रमोन्नत।
- आसींद के पाटन में नई पुलिस चौकी स्थापित होगी।
- गुलाबपुरा में पेयजल सप्लाई के लिए बजट का आवंटन।- गर्मी में लोगों को राहत देने के लिए नलकूप व हेंडपम्प खोदे जाएंगे।
- भीलवाड़ा में एमओयू के तहत बिजली उत्पादन के सयंत्र लगेंगे।
- 132 केवी जीएसएस रामप्रसाद लढ़ा नगर में लगेगा।
- 33/11 केवी जीएसएस आसींद के गाेविंदपुरा, जहाजपुर के रेडवास, मांडलगढ़ के जलिंधरी में लगेगा।
- पंच गौरव योजना के तहत बजट मिलेगा।
- कीरखेड़ा में लाखों टन कचरे का निस्तारण किया जाएगा। सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट एवं कम्पोस्ट खाद का उत्पादन होगा।
- वेस्ट वाटर मेनेजमेट के तहत सीवरेज का ट्रीटेट पानी कृषि व उद्योगों को दिया जाएगा।
- सीवरेज की सफाई के लिए रोबोट मशीन मिलेगी।
- भीलवाड़ा प्रोसेस हाउस से निकलने वाले वेस्ट के अवैध निर्वहन एवं डपिंग की निगरानी रखी जाएगी।
- भीलवाड़ा शहर में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।
- शाहपुरा में पांच करोड़ की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण होगा।
- 5 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में ओपन जिम व खेल मैदान बनेगा।
- आसींद में खेल स्टेडियम बनेगा।
- भीलवाड़ा व शाहपुरा में विद्यालय स्तरीय सावित्रि बाई फुले छात्रावास का निर्माण होगा।
- भीलवाड़ा में 2200 आंगनवाड़ीकेंद्रो के बच्चों को सप्ताह में पांच दिन दूध मिलेगा।
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई।
- जिले के 60 हजार किसानों को अब 9 हजार रुपए प्रतिवर्ष किसान सम्मान निधि मिलेगी।
- किसानों को समर्थन मुल्य पर गेहूं बेचने पर 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा।
- जिले में गोबर गेस प्लांट लगाने पर अनुदान मिलेगा।
- खनन पट्टाधारकों के लिए क्वारी लाइसेंस की देय फीस को 5 हजार से घटाकर 3 हजार रुपए किया गया है।