scriptBhilwara news : दिव्यांगों की राह होगी आसान, स्कूलों को मिलेंगे विशेष शिक्षा के व्याख्याता | Bhilwara news: The path of the disabled will be easy, schools will get lecturers of special education | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : दिव्यांगों की राह होगी आसान, स्कूलों को मिलेंगे विशेष शिक्षा के व्याख्याता

– 72 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को मिलेगा फायदा

भीलवाड़ाFeb 20, 2025 / 10:38 am

Suresh Jain

The path of the disabled will become easier, schools will get lecturers for special education

The path of the disabled will become easier, schools will get lecturers for special education

Bhilwara news : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए उच्च माध्यमिक स्तर की पढ़ाई आसान होगी। विशेष योग्यजन न्यायालय ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को आगामी 30 दिवस के भीतर विशेष शिक्षा के व्याख्याताओं को नियुक्त करने के आदेश दिए। राज्य के स्कूलों में इन व्याख्याताओं की नियुक्ति से प्रदेश के 72 हजार से अधिक दिव्यांग विद्यार्थी लाभांवित होंगे। बीते साल फरवरी में शिक्षा विभाग ने नवाचार करते हुए राजकीय व निजी विद्यालयों में अध्ययन कर रहे दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए भी प्राध्यापक (विशेष शिक्षा) का नया पद सृजित किया था। इससे पहले प्रदेश में संचालित विशेष विद्यालयों में भी व्याख्याता विशेष शिक्षा का पद स्वीकृत ही नहीं था। इसके चलते दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों को भी सामान्य विषयों के व्याख्याता अध्ययन करवा रहे थे।

संबंधित खबरें

हिंदी-अंग्रेजी सहित छह विषय शामिल

आदेश के अनुसार प्राध्यापक (विशेष शिक्षा) के पद के लिए स्नातकोत्तर डिग्री के लिए हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संगीत और समाजशास्त्र सहित कुल छह विषयों को ही सम्मिलित किया है।
पहले सृजित हुआ वरिष्ठ अध्यापक का पद

सरकार ने वर्ष 2015 में राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम 1971 में संशोधन कर उसका दायरा बढ़ाते हुए वरिष्ठ शिक्षक (विशेष शिक्षा) का भी शामिल किया था। इससे कक्षा-9 व 10 के विद्यार्थियों को लाभ मिला तथा इन कक्षाओं के नामांकन में वृद्धि हुई। अब यही विद्यार्थी उच्च माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत हैं।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : दिव्यांगों की राह होगी आसान, स्कूलों को मिलेंगे विशेष शिक्षा के व्याख्याता

ट्रेंडिंग वीडियो