गुड़ बांट कर मनाया शगुन कृषि मंडी व्यापारी ने बताया कि मंडी में नई सरसों की आवक होने पर व्यापारियों ने किसानों, पल्लेदारों एवं व्यापारियों को गुड़ बांट मीठा मुंह करा कर शगुन मनाया। व्यापारियों ने बताया कि सीजन में जब भी नई फसल की जिंस आती है तो उस दिन मंडी में गुड़ बांटकर मुंह मीठा कराया जाता है। इससे पूरे सीजन में व्यापारी व किसानों के यहां समृद्धि की कामना की जाती है।
मावठ कर गई अमृत का काम जनवरी माह में मावठ होने से सरसों एवं चने की फसल में ग्रोथ हुई है। मावठ नहीं होने पर पैदावार पर असर पड़ता है। सरसों एवं चने की फसल में खर्चा भी कम आता है। ऐसे में इस बार किसान खुश नजर आ रहे हैं।
सीजन में होगी बम्पर आवक इस बार रबी के सीजन में सरसों ही नहीं चना, गेहूं व जौ की बम्पर पैदावार की उम्मीद है। जिन किसानों के कुएं व बोरवेल में पानी नहीं था, उन्होंने भी बिना पानी वाले खेतों में सरसों व चने की बम्पर बुवाई कर दी थी। चना व सरसों की फसल में गेहूं की फसल की बजाए पानी कम लगता है। इस बार सरसों व चने की बम्पर बुवाई हुई और मंडी में आवक भी बम्पर ही होगी।