scriptBhilwara news : मंडी में नई सरसों की आवक, 5300 रुपए प्रति क्विंटल बिकी, किसान खुश | Bhilwara news: New mustard arrives in the market, sold at Rs 5300 per quintal, farmers happy | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : मंडी में नई सरसों की आवक, 5300 रुपए प्रति क्विंटल बिकी, किसान खुश

रबी के सीजन में समर्थन मूल्य पर सरसों, चना व गेहूं खरीद के लिए सरकार ने गाइड लाइन जारी नहीं की

भीलवाड़ाFeb 19, 2025 / 10:21 am

Suresh Jain

New mustard arrives in the market, sold at Rs 5300 per quintal, farmers happy

New mustard arrives in the market, sold at Rs 5300 per quintal, farmers happy

Bhilwara news : भीलवाड़ा की कृषि उपज मण्डी में मंगलवार को रबी के सीजन की नई सरसों की आवक शुरू हो गई, जबकि अभी तक रबी के सीजन में समर्थन मूल्य पर सरसों, चना व गेहूं खरीद के लिए सरकार ने गाइड लाइन जारी नहीं की। ऐसे में जब तक सरकार समर्थन मूल्य पर इन फसलों को खरीदने की गाइडलाइन एवं तिथि निर्धारित नहीं करेगी तब तक किसानों को मंडी या फिर स्थानीय व्यापारियों को सरसों की फसल बेचनी पड़ेगी। मंडी व्यापारी मुरली ईनाणी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले से नई सरसों बेचने के लिए किसान आए। व्यापारियों ने बताया कि नई सरसों 5300 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। व्यापारियों ने बताया कि इस समय सरसों का भाव 5200 रुपए से लेकर 5800 रुपए क्विंटल चल रहा है।
गुड़ बांट कर मनाया शगुन

कृषि मंडी व्यापारी ने बताया कि मंडी में नई सरसों की आवक होने पर व्यापारियों ने किसानों, पल्लेदारों एवं व्यापारियों को गुड़ बांट मीठा मुंह करा कर शगुन मनाया। व्यापारियों ने बताया कि सीजन में जब भी नई फसल की जिंस आती है तो उस दिन मंडी में गुड़ बांटकर मुंह मीठा कराया जाता है। इससे पूरे सीजन में व्यापारी व किसानों के यहां समृद्धि की कामना की जाती है।
मावठ कर गई अमृत का काम

जनवरी माह में मावठ होने से सरसों एवं चने की फसल में ग्रोथ हुई है। मावठ नहीं होने पर पैदावार पर असर पड़ता है। सरसों एवं चने की फसल में खर्चा भी कम आता है। ऐसे में इस बार किसान खुश नजर आ रहे हैं।
सीजन में होगी बम्पर आवक

इस बार रबी के सीजन में सरसों ही नहीं चना, गेहूं व जौ की बम्पर पैदावार की उम्मीद है। जिन किसानों के कुएं व बोरवेल में पानी नहीं था, उन्होंने भी बिना पानी वाले खेतों में सरसों व चने की बम्पर बुवाई कर दी थी। चना व सरसों की फसल में गेहूं की फसल की बजाए पानी कम लगता है। इस बार सरसों व चने की बम्पर बुवाई हुई और मंडी में आवक भी बम्पर ही होगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : मंडी में नई सरसों की आवक, 5300 रुपए प्रति क्विंटल बिकी, किसान खुश

ट्रेंडिंग वीडियो