Bhilwara Road Accident: भीलवाड़ा अजमेर हाइवे पर गुरुवार एक भीषण सड़क हादसे में महंत का निधन हो गया। वहीं कार चालक घायल हो गया है। इस हादसे में श्री शंभू पंचायती अटल अखाड़ा के महंत ब्रह्मपुरी ने दम तोड़ दिया। हादसा अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग रायसिंह पुरा के निकट हुआ है। सूचना मिलने पर मांडल पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि महंत कार से जरिए जैसलमेर से मंदसौर जा रहे थे। इस दौरान एक ट्रेलर ने महंत की कार को चपेट में ले लिया। हादसे में महंत ब्रह्मपुरी का मौके पर ही निधन हो गया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाइवे पर जाम के हालात बन गए। इस हादसे में कार के ड्राइवर को चोटें आईं हैं। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने ड्राइवर अशोक वैष्णव को इलाज के लिए मांडल अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह वीडियो भी देखें
वहीं महंत के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर जैसलमेर में महंत के शिष्यों में शोक की लहर फैल गई है। वहीं जैसलमेर से कई संत और महंत सूचना मिलने के बाद भीलवाड़ा के लिए रवाना हो गए हैं। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने आवागमन सुचारू करने के लिए मौके पर क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाने की कार्रवाई शुरू की।