1:30 बजे बाद प्रवेश नहीं परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी दस्तावेज की जांच एवं प्रवेश संबंधित सभी प्रक्रिया के साथ परीक्षा के लिए प्रवेश सुबह 11 बजे से प्रारंभ हो जाएगा, जो की 1.30 बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नीट परीक्षा भीलवाड़ा के पांच सेंटरों पर होगी। इनमें सुभाषनगर, प्रतापनगर विद्यालय, राजेन्द्र मार्ग, केन्द्रीय विद्यालय तथा सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका विद्यालय शामिल है। यहां 2256 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा के दौरान होगी वीडियोग्राफी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्रों में खड़े होकर वीडियोग्राफी करानी होगी। इससे अभ्यर्थी इनकार नहीं कर सकता। ये कवायद इसलिए की जा रही है कि काउंसलिंग के दौरान अगर गड़बड़ी की शिकायत आई तो इस वीडियो से मिलान किया जाएगा।
अभ्यर्थी को इनकी करनी होगी पालना पारदर्शी पानी की बोतल। एडमिट कार्ड के साथ स्व-घोषणा पत्र (अंडरटेकिंग), एडमिट कार्ड के पेज संख्या 2 पर पोस्टकार्ड आकार का फोटो चिपकाना है। नीट परीक्षा में विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी ले जानी होगी। किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवार को नीट प्रवेश पत्र के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा केंद्र पर तीन पासपोर्ट आकार की फोटो लेकर जाएं जो ऑनलाइन आवेदन पत्र के समय अपलोड की गयी थी। एडमिट कार्ड के साथ एक ओरिजिनल फोटो आईडी लेकर जाना है। आधार कार्ड सबसे उपयुक्त , नहीं होने की स्थिति में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आइडी, पासपोर्ट, राशन कार्ड जैसे कोई भी एक अधिकृत पहचान पत्र स्वीकार्य होगा। दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकारी की ओर से जारी प्रमाण पत्र ले जाना आवश्यक है।