scriptBhilwara: वेलेंटाइन की अगली रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा ताकि किसी को शक नहीं हो, घाघरा-लुगड़ी भी पहने, लेकिन एक बच्चे ने ऐसे कर दिया खेल | rajasthan viral news bhilwara love affair man caught in room ghaghra lugdi viral video | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara: वेलेंटाइन की अगली रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा ताकि किसी को शक नहीं हो, घाघरा-लुगड़ी भी पहने, लेकिन एक बच्चे ने ऐसे कर दिया खेल

Rajasthan Viral Video: पुलिस ने कहा किसी ने भी उसके खिलाफ रिपोर्ट नहीं दी थी। घटना शनिवार रात की है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जांच मांडलगढ़ थाना पुलिस ने की हैं

भीलवाड़ाFeb 17, 2025 / 10:18 am

JAYANT SHARMA

Love Affair Fail: खबर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से है। आधी रात को विवाहिता के कमरे से गांव वालों ने एक अनजान युवक को दबोचा। परिवार से बचने के लिए उसने घाघरा और लुगड़ी पहन लिए, लेकिन वह बच नहीं सका। उसे पूरी रात पीटा गया और उसके बाल काट दिए गए। बाद में उसके बारे में किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे अरेस्ट किया और शांति भंग की धाराओं में बंद कर दिया। हांलाकि एक दिन बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस ने कहा किसी ने भी उसके खिलाफ रिपोर्ट नहीं दी थी। घटना शनिवार रात की है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले की जांच मांडलगढ़ थाना पुलिस ने की हैं
जांच में सामने आया कि सरदारजी का खेड़ा गांव में रहने वाले एक परिवार के घर यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि गांव में ही रहने वाला पिंटू नाम का एक युवक विवाहिता के घर में चला गया। वह आधी रात में विवाहिता के कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। उस समय विवाहिता का पति वहां नहीं था। पिंटू को परिवार की महिला के कमरे में जाते हुए एक बच्चे ने देख लिया और उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दे दी।
कुछ देर में ही परिवार के लोग विवाहिता के कमरे का दरवाजा पीटने लगे। काफी देर तक वहां से कोई नहीं निकला। बाद में पिंटू अपनी प्रेमिका का घाघरा और लुगड़ी पहनकर बाहर आया और घुंघट कर जाने लगा। परिवार के लोग भी एकदम से दंग रह गए। लेकिन घाघरा के नीचे पेंट का एक हिस्सा किसी को दिख गया। उसके बाद पिंटू ने दौड़ लगा दी। गांव में हल्ला मच गया तो उसे घेरकर पकड़ा गया और शनिवार रात जमकर पीटा गया। परिवार के लोगों ने उसके बाल काट दिए और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रोबेशनरी आईपीएस जतिन जैन ने बताया कि किसी भी पक्ष ने किसी के भी खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है। आरोपी को शांति भंग की धाराओं में पकड़ा था। कोई भी पक्ष किसी के खिलाफ भी केस दर्ज कराएगा तो कानूनन कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara: वेलेंटाइन की अगली रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा ताकि किसी को शक नहीं हो, घाघरा-लुगड़ी भी पहने, लेकिन एक बच्चे ने ऐसे कर दिया खेल

ट्रेंडिंग वीडियो