जांच में सामने आया कि सरदारजी का खेड़ा गांव में रहने वाले एक परिवार के घर यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि गांव में ही रहने वाला पिंटू नाम का एक युवक विवाहिता के घर में चला गया। वह आधी रात में विवाहिता के कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। उस समय विवाहिता का पति वहां नहीं था। पिंटू को परिवार की महिला के कमरे में जाते हुए एक बच्चे ने देख लिया और उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दे दी।
कुछ देर में ही परिवार के लोग विवाहिता के कमरे का दरवाजा पीटने लगे। काफी देर तक वहां से कोई नहीं निकला। बाद में पिंटू अपनी प्रेमिका का घाघरा और लुगड़ी पहनकर बाहर आया और घुंघट कर जाने लगा। परिवार के लोग भी एकदम से दंग रह गए। लेकिन घाघरा के नीचे पेंट का एक हिस्सा किसी को दिख गया। उसके बाद पिंटू ने दौड़ लगा दी। गांव में हल्ला मच गया तो उसे घेरकर पकड़ा गया और शनिवार रात जमकर पीटा गया। परिवार के लोगों ने उसके बाल काट दिए और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। प्रोबेशनरी आईपीएस जतिन जैन ने बताया कि किसी भी पक्ष ने किसी के भी खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है। आरोपी को शांति भंग की धाराओं में पकड़ा था। कोई भी पक्ष किसी के खिलाफ भी केस दर्ज कराएगा तो कानूनन कार्रवाई की जाएगी।