कांग्रेस का आदिवासी लीडरशिप डवलपमेंट प्रोग्राम
ये प्रशिक्षण शिविर कांग्रेस का आदिवासी लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम से जुड़ने के लिए एमपी के 88 आदिवासी ब्लॉक से आदिवासी युवा भोपाल पहुंचे। ये उन 120 युवाओं में शामिल हैं, जिन्हें एआईसीसी और एमपी कांग्रेस के ट्राइबल डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों ने बकायदा इंटरव्यू लेकर चयनित किया गया है। अब इन्हें 19 फरवरी से 25 फरवरी तक सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी करेंगे प्रशिक्षित
पार्टी ने तय किया है कि हर जिले में ऐसे कार्यकर्ताओं को चुना गया है जो सामाजिक रूप से एक्टिव रहते हैं। इन्हें राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी प्रशिक्षण देंगे। ये इन आदिवासी युवा कार्यकर्ताओं को सिखाएंगे कि वे पार्टी के हित में कैसे काम कर सकते हैं। किसी भी विषय को मजबूती से ऐसे उठाएं कि लोग उससे जुड़ाव महसूस कर सकें, उन्हें इस बात का अहसास दिलाएं कि पार्टी उनके हितों और अधिकारियों को लेकर कितनी संवेदशील है। समाज के ऐसे लोगों से संपर्क बढ़ाएं जो गैर राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। प्रबुद्ध वर्ग को साथ लेकर काम करें।