scriptमेडिकल और इंजीनियर की तर्ज पर होगी बोर्ड परीक्षा, जैमर से रुकेगी नकल | Board exam 2025 conducted as medical engineering exams jammer will stop cheating | Patrika News
भोपाल

मेडिकल और इंजीनियर की तर्ज पर होगी बोर्ड परीक्षा, जैमर से रुकेगी नकल

Board Exam 2025: परीक्षाएं 25 फरवरी से, संवेदनशील केंदों पर नजर, नकल रोकने जैमर लगेंगे, नहीं कर सकेंगे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण का प्रयोग

भोपालFeb 10, 2025 / 09:06 am

Sanjana Kumar

Board Exam 2025
Board Exam 2025: नकल रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मेडिकल और इंजीनियरिंग की तर्ज पर परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत बोर्ड परीक्षा के ऐसे संवेदनशील केंद्रों से होगी, जिनके परीक्षा को लेकर पुराने रेकॉर्ड ठीक नहीं हैं। बता दें, परीक्षा केंद्रों में नकल रोकने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। पहली बार है जब शिक्षा मंडल जैमर जैसे हाईटेक उपकरण बोर्ड स्कूल परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस्तेमाल करेगा। मंडल ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वह जैमर कहां- कहां लगाएगा। इसके लिए जिलों से अति संवेदनशील केंद्रों की सूची ले चुके हैं। जबलपुर से भी 5 स्कूलों के नाम जैमर लगाने के लिए प्रस्तावित हैं। प्रदेश में 25 फरवरी से 12वीं और 10वीं की 27 से परीक्षा शुरू होगी।

निजी स्कूल के शिक्षक भी जांचेंगे कॉपियां

बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने में निजी स्कूल शिक्षकों की भी मदद ली जाएगी। मूल्यांकन में सरकारी शिक्षकों की कमी हो रही है। इसके चलते मंडल ने प्राइवेट स्कूलों से भी सूची तैयार की है। प्रदेश के 38 सौ परीक्षा केंद्रों में 18 लाख विद्यार्थी इस बार परीक्षा देंगे। पिछले साल भी निजी स्कूल के शिक्षक शामिल किए थे, लेकिन संख्या कम होने से दिक्कतें हुईं। इस बार मंडल अंग्रेजी और संस्कृत शिक्षकों को अधिक संख्या में कॉपियों के मूल्यांकन का मौका देगा।

तकनीक से नकल पर लगेगा अंकुश

माशिमं जैमर का उपयोग पहले चरण में ऐसे केंद्रों पर करेगा जहां परीक्षा में विवाद हुआ या नकल के मामले आए। वहां मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को जैमर से जाम करने से नकल पर अंकुश लगेगा।


Hindi News / Bhopal / मेडिकल और इंजीनियर की तर्ज पर होगी बोर्ड परीक्षा, जैमर से रुकेगी नकल

ट्रेंडिंग वीडियो