scriptएमपी के इन जिलों को मिलाकर बनाए जाएंगे दो महानगर, अफसर सीधा सीएम को करेंगे रिपोर्ट | mp news Two metropolitan cities will be created by merging these districts of MP officers will report directly to CM | Patrika News
भोपाल

एमपी के इन जिलों को मिलाकर बनाए जाएंगे दो महानगर, अफसर सीधा सीएम को करेंगे रिपोर्ट

MP News: मध्यप्रदेश में दो महानगर बनाए जाने की तैयारी है। इसकी रिपोर्ट अफसर सीधा सीएम डॉ मोहन यादव को सौंपेंगे।

भोपालFeb 04, 2025 / 04:16 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दो शहरों को बड़ी सौगात दे सकते हैं। दिल्ली की तरह इंदौर-भोपाल को एससीआर बनाए जाने से इनसे जुड़े जिलों के विकास में चार-चांद लग जाएंगे। इस प्रोजेक्ट को जल्द ही सीएम मोहन की हरी झंडी मिलने वाली है। इस प्रोजेक्ट के लिए मेट्रोपॉलिटन ऑथिरिटी में चेयरमैन नियुक्त किए जाएंगे। जो कि सीधे मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे।

इंदौर-भोपाल के आसपास के जिलों का तेजी से होगा विकास


मेट्रोपॉलिटन ऑथिरिटी के तहत भोपाल, सीहोर, रायसेन और विदिशा को मिलाकर महानगर बनाए जाने की तैयारी है। इसके अलावा उज्जैन, इंदौर, देवास, धार को मिलाकर इंदौर को महानगर बनाने की तैयारी है। इस प्लान के चलते विकास की राह आसान हो जाएगी।

अफसर सीधा सीएम को करेंगे रिपोर्ट


मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी में जो चेयरमैन नियुक्त किए जाएंगे वह अपर मुख्य सचिव स्तर के होंगे। ये अफसर सीधा सीएम को रिपोर्ट करेंगे। सरकार भोपाल और इंदौर के आसपास के जिलों में मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी की तर्ज पर विकसित करने की योजना है। जिससे आसपास के जिल विकास से सीधे तौर पर जुड़ पाएंगे।

इंदौर-भोपाल के बाद ग्वालियर-जबलपुर को मिल सकता है मौका


इंदौर-भोपाल को महानगर बनाए जाने का प्लान है। इसके ताकि आसपास के इलाकों का सीधा जुड़ाव हो सके और विकास की राह भी आसान हो जाए। उम्मीद जताई जा रही है कि दो महानगर बनने के बाद ग्वालियर और जबलपुर को मौका मिल सकता है। इससे ग्वालियर और जबलपुर के आसपास के इलाकों का भी विकास हो पाएगा।


क्या है एनसीआर


एनसीआर को नेशनल कैपिटल रीजन का जाता है। इसमें आसपास के ग्रामीण शहरी इलाके शामिल होते हैं। जैसे कि एनसीआर में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिले शामिल हैं। इसी वजह राज्य सरकार ने एससीआर का प्लान बनाया है। जो कि स्टेट कैपिटल रीजन होगा।

कमलनाथ सरकार ने बनाया था प्लान


तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी के लिए प्रस्ताव रखा था, लेकिन उस वक्त सरकार गिर गई थी। जिस वजह से इस प्लान में अमल नहीं हो पाया।

Hindi News / Bhopal / एमपी के इन जिलों को मिलाकर बनाए जाएंगे दो महानगर, अफसर सीधा सीएम को करेंगे रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो