scriptGIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कैसी होगी पार्किंग व्यवस्था, जानें | GIS 2025 Know how parking arrangement will be in Global Investors Summit | Patrika News
भोपाल

GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कैसी होगी पार्किंग व्यवस्था, जानें

GIS 2025: राजधानी भोपाल में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट की पार्किंग तय कर दी गई है। जानें किसकी पार्किंग कहां होगी।

भोपालFeb 23, 2025 / 09:10 pm

Himanshu Singh

GIS 2025
GIS 2025: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 फरवरी से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत होने जा रही है। समिट को लेकर पार्किंग की जगह तय कर दी गई है। मेहमान को 1149 वाहनों से समिट की जगह तक ले जाया जाएगा। पार्किंग को लेकर बड़े लेवल पर सरकार के द्वारा इंतजाम किए गए हैं।
दरअसल, गाड़ियों की पार्किंग को जारी किए पास के अनुसार ही दी जाएगी। आने वाले मेहमानों की गाड़ियों को पार्किंग स्थल में रोक दिया जाएगा। उसके बाद व्यवस्था किए गए वाहनों की मदद से आयोजन स्थल तक ले जाया जाएगा। इसके लिए ई-बस और कारों की व्यवस्था की गई है।

जानें कैसे होगी पार्किंग व्यवस्था


गवर्नमेंट ऑफिशियल्स के लिए स्मार्ट सिटी पार्किंग और वीआईपी पार्किंग नंबर-2 में व्यवस्था की गई है। जिससे अधिकारी अपनी गाड़ियों से आयोजन स्थल तक पहुंच सकेंगे।


गेस्ट ऑफ ऑनर के लिए वीआईपी पार्किंग नंबर एक होगी। यहीं से एमपीआईडीसी द्वारा वाहन मिलेंगे।

गेस्ट ऑफ ऑनर साथ ही 23वीं बटालियन ग्राउंड। अपने वाहन से जा सकेंगे।

स्पेशल इनवाइटी और मीडियाकर्मियों के लिए पुलिस रेडियो ग्राउंड और मैरिज गार्डन पर गाड़ी पार्क करके ई-बस या ट्रैवलर से आयोजन स्थल तक पहुंचेंगे।

विदेशी डेलीगेट को सैर सपाटा में पार्किंग कराई जाएगी। फिर वहां मौजूद वाहन द्वारा कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाएगा।


एनआरआई, ओसीआई, पीआईओ, एमपी प्रवासियों को पुलिस रेडियो ग्राउंड को स्पेशल वाहनों के द्वारा ले जाया जाएगा।

ऑर्गेनाइजर के लिए डीटीई पार्किंग, इवेंट टीम, सर्विस प्रोवाइडर और वॉलंटियर के लिए दशहरा मैदान और स्मार्ट सिटी गवर्नमेंट हाउसिंग पार्किंग व्यवस्था होगी।

इन गेटों से मिलेगी एंट्री


पीएम मोदी के कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर मेन हाल के गेट नंबर 1 से एंट्री करेंगे और दूसरे गेस्ट ऑफ ऑनर, विदेशी डेलीगेट्स, गर्वमेंट ऑफिशियल्स सहित दूसरे लोग गेट नंबर दो से एंट्री करेंगे। मीडिया, प्रवासी और स्पेशल मेहमानों के लिए गेट नंबर 3 और 4 से एंट्री करेंगे। वहीं डेलीगेट्स के लिए सुबह साढ़े सात बजे से एंट्री की व्यवस्था गेट नंबर 5 और 6 से रहेगी।

Hindi News / Bhopal / GIS 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कैसी होगी पार्किंग व्यवस्था, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो