स्थानीय व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन से मिले निर्देश के बाद उन्होंने अपने ग्राहकों को इसके लिए तैयार किया। रविवार को हलालपुर बस स्टैंड से भोपाल की तरफ जाने वाली यात्री बसों का 2 घंटे तक रूट बंद रखा गया। इस रूट पर इंदौर की तरफ जाने वाली बसें की संख्या अधिक रहती है। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।
पुलिस-प्रशासन की सख्त पहरेदारी
लालघाटी और भोपाल इंदौर मार्ग के ट्रैफिक को भी कई घंटे तक के लिए डायवर्ट किया गया। लालघाटी से बैरागढ़ मार्ग तक बने मैरिज गार्डन और होटल पर भी सख्त पहरेदारी देखी गई। पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने एक दिन पहले ही होटल और गार्डन संचालकों की बैठक कर उन्हें यह निर्देश दिए थे कि अगले दो दिनों तक होटल पर पार्टी की अनुमति नहीं रहेगी। ये भी पढ़ें: Global Investors Summit 2025: समिट का आकर्षण केंद्र रहेगा ‘इंदौर’, आएगा लाखों-करोड़ों का निवेश काफिले के रास्ते में तांक-झांक नहीं
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस ने लोगों के लिए भी गाइडलाइन जारी की है। प्रधानमंत्री रात को राजभवन में रुके थे जिसके चलते राजभवन और उनके आने जाने वाले रूट के करीब ढेड़ हजार घरों का वेरिफिकेशन किया गया। इतना ही नहीं इन रास्तों पर खाली पड़ी इमारतों को भी परदे से ढंक दिया गया।
यही नहीं लोगों को भी कहा गया है कि इमारतों की खिड़की और छतों से न झांके। वहीं हाई राइज इमारतों पर स्नाइपर और दूरबीन के साथ सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल और प्रधानमंत्री के रास्तों पर हवाई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंटी ड्रोन सिस्टम भी इंस्टॉल किया गया है।
बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
-प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में करीब 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। -पहली बार बड़े पैमाने पर 12 बम स्क्वायड की टीम तैनात की गई है जो कार्यक्रम के पहले और कार्यक्रम के दौरान लगातार जांच करेगी। -कार्यक्रम स्थल मानव संग्रहालय में हर एंट्री प्वाइंट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए है। आसपास कड़ी सुरक्षा है।