script25 फरवरी को एमपी आएंगे अमित शाह, गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए बना विशेष प्लान | Home Minister Amit Shah will come to MP on 25 February | Patrika News
भोपाल

25 फरवरी को एमपी आएंगे अमित शाह, गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए बना विशेष प्लान

Amit Shah राज्य और केंद्रीय सुरक्षा एजेसियां पीएम व गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए विशेष सुरक्षा उपायों और तैयारियों में जुटी हुई हैं।

भोपालFeb 11, 2025 / 09:00 pm

deepak deewan

Amit Shah

Amit Shah

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे। वे यहां दो दिन रहेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जीआईएस 2025 का शुभारंभ करेंगे। समिट के दूसरे दिन समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ देश के गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष प्लान बनाया गया है। इधर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जीआईएस 2025 के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली में देश-विदेश के निवेशकों को एमपी में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। इसके लिए होटल ताजमहल में जीआईएस कर्टेन रेज़र कार्यक्रम आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 फरवरी को नई दिल्ली के होटल ताज में इंवेस्ट एमपी जीआईएस-2025 के कर्टेन रेज़र कार्यक्रम में देश-विदेश के निवेशकों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे और इंटरैक्टिव राउंड टेबल मीटिंग कर आगामी ग्लोबल समिट के नवाचारों से अवगत कराएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव निवेशकों के साथ रू-ब-रू होकर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराने के साथ ही सरकार की औद्योगिक नीतियां एवं प्रतिबद्धता भी बताएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में माधवकृष्ण सिंघानिया चेयरमैन सीआईआई नॉर्दर्न रीजन एवं डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ जेके सीमेंट के स्वागत संबोधन होगा। इसके बाद इंवेस्ट एमपी जीआईएस 2025 पर विशेष कर्टेन रेज़र वीडियो की प्रस्तुति दी जाएगी। इस वीडियो में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की प्रमुख झलकियों को दर्शाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहनों को 1553 करोड़ की सौगात, डबल खुशी लेकर आ रही 10 फरवरी

कार्यक्रम में दो महत्वपूर्ण इंटरैक्टिव राउंड टेबल मीटिंग भी आयोजित की जाएंगी। पहली राउंडटेबल मीटिंग में टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधि और दूसरी राउंडटेबल मीटिंग में विभिन्न देशों के राजदूत शामिल होंगे। इसमें निवेश और साझेदारी की नई संभावनाओं पर चर्चा होगी।
मुख्य सचिव अनुराग जैन और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह द्वारा राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों और निवेश के अवसरों की जानकारी दी जाएगी। एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक चंद्रमौली शुक्ला निवेशकों का स्वागत एवं आभार प्रकट करेंगे।
24 फरवरी को भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वे 23 फरवरी को भोपाल आ जाएंगे और राजभवन में रात्रिविश्राम करेंगे। दूसरे दिन जीआईएस का शुभारंभ कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर में नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 समिट के दूसरे दिन यानि समापन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। वे 25 फरवरी को भोपाल आएंगे। राज्य और केंद्रीय सुरक्षा एजेसियां पीएम व गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए विशेष सुरक्षा उपायों और तैयारियों में जुटी हुई हैं।

Hindi News / Bhopal / 25 फरवरी को एमपी आएंगे अमित शाह, गृह मंत्री की सुरक्षा के लिए बना विशेष प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो