scriptएमपी में अब एक और मंत्री, बीजेपी के बड़े नेता को नवाजा, निगम मंडलों में भी जल्द नियुक्तियां की सुगबुगाहट तेज | Jan Abhiyan Parishad vice president Mohan Nagar given the status of minister of state | Patrika News
भोपाल

एमपी में अब एक और मंत्री, बीजेपी के बड़े नेता को नवाजा, निगम मंडलों में भी जल्द नियुक्तियां की सुगबुगाहट तेज

Jan Abhiyan Parishad vice president Mohan Nagar minister of state मध्यप्रदेश में एक और मंत्री बनाए गए हैं। बीजेपी के एक बड़े नेता को मंत्री पद से नवाजा गया है।

भोपालFeb 11, 2025 / 09:44 pm

deepak deewan

Jan Abhiyan Parishad vice president Mohan Nagar given the status of minister of state

Jan Abhiyan Parishad vice president Mohan Nagar given the status of minister of state

मध्यप्रदेश में एक और मंत्री बनाए गए हैं। बीजेपी के एक बड़े नेता को मंत्री पद से नवाजा गया है। प्रदेश के आदिवासी इलाके के नेता मोहन नागर को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। मोहन नागर को राज्यमंत्री का दर्जा देने के साथ ही प्रदेश में निगम मंडलों में राजनैतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है।
मध्यप्रदेश में बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। राज्य सरकार ने मोहन नागर को राज्य मंत्री बनाया है। वे जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष हैं। मोहन नागर मूलत: समाजसेवी और पर्यावरण विद् हैं और बैतूल जिले में शिक्षा के क्षेत्र में खासे सक्रिय रहे हैं।
एमपी के सामान्य प्रशासन विभाग ने मोहन नागर को राज्यमंत्री का दर्जा देने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश 6 फरवरी को जारी किए गए हैं। इसमें स्पष्ट किया गया है कि मोहन नागर को आदेश जारी होने की तिथि यानि 6 फरवरी से ही राज्यमंत्री माना जाएगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद में उपाध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाता रहा है। इस आदेश के सामने आने के बाद राज्य के निगम, मंडलों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की जल्द नियुक्तियों की भी चर्चा है। हालांकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता बताते हैं कि कई नामों पर अभी सहमति नहीं बन पा रही है इसलिए फिलहाल निगम मंडलों का मामला जस का तस है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में अब एक और मंत्री, बीजेपी के बड़े नेता को नवाजा, निगम मंडलों में भी जल्द नियुक्तियां की सुगबुगाहट तेज

ट्रेंडिंग वीडियो