फिल्म पर्यटन नीति मंजूर
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश में फिल्म पर्यटन नीति बनाई गई है। इसमें मध्यप्रदेश के कलाकारों को भी मौका मिले। इस बात पॉलिसी में ध्यान रखा गया है। इस पॉलिसी का प्रचार-प्रसार दक्षिण तक किया जाएगा. शॉर्ट फिल्म ,सीरियल सरकार सुलभता के साथ इन्हें भी सब्सिडी प्रदान करेगी, 10 हिंदी फीचर एक तेलुगू फीचर और चार वेब सीरीज को 21 करोड़ के अनुदान राशि दी है, जबकि पूरी फिल्मी पॉलिसी के लिए 700 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी।
रीवा से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी व्यवस्था
रीवा से प्रयागराज की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी में बच्चों के लिए दूध-बिस्किट, भोजन सहित दूसरी व्यवस्थाएं की गई हैं। सामाजिक संगठन भी व्यावस्थाओं में लगे हुए हैं।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
शिवपुरी में एयरपोर्ट बनेगा
कैबिनेट बैठक में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी को मंजूरी
मप्र फिल्म पर्यटन नीति, पर्यटन नीति और उद्योग को मंजूरी
निवेशकों को 200 करोड़ तक की मदद
लॉजिस्टिक क्षमता बढ़ाने नीति बनाई
कैबिनेट बैठक में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी को मंजूरी
कैबिनेट में न्यू एक्सपोर्ट पॉलिसी को भी मंजूरी
पंप स्टोरेज नीति को मिली मंजूरी
सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी को मंजूरी
पांच साल में 13 हजार 179 करोड़ खर्च किए जाएंगे
उद्योग संवर्धन नीति को मिली मंजूरी नई उद्योग नीति के तहत 10 नीतियों को मंजूरी
प्रदेश में 20 लाख नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे