scriptNatasa Stankovic से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहली बार तोड़ी चुप्पी! बोले- बहुत कुछ बदल गया है… | hardik-pandya-natasa-divorce-hint-ipl-2025-new-start | Patrika News
बॉलीवुड

Natasa Stankovic से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहली बार तोड़ी चुप्पी! बोले- बहुत कुछ बदल गया है…

Natasa Stankovic And Hardik Pandya: नताशा स्टेनकोविक के एक्स-हसबैंड हार्दिक पांड्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। दोनों का तलाक हो चुका है। तलाक के कई महीनों बाद अब हार्दिक ने इस पर बात की है।

मुंबईMar 22, 2025 / 10:11 am

Jaiprakash Gupta

hardik-pandya-natasa-divorce-hint-ipl-2025-new-start

Natasa Stankovic And Hardik Pandya

Natasa Stankovic And Hardik Pandya: फेमस क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने साल 2024 में तलाक ले लिया था। 4 साल की शादी के बाद दोनों अलग हो गए और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी थी।
बेटा अगस्त्य अब भी दोनों की लाइफ का अहम हिस्सा है और वो नताशा के साथ रहते हैं, लेकिन हार्दिक और नताशा मिलकर उसकी को-पेरेंटिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Malaika से ब्रेकअप कर चुके अर्जुन कपूर को अभिषेक ने दी शादी की टिप, वीडियो में बोले- तुम्हारी शादी…

हार्दिक का इमोशनल बयान-“बहुत कुछ बदल गया है…”

Natasa Stankovic Ex Husband Hardik Pandya Flaunts his Ring in latest post
नताशा स्टेनकोविक हार्दिक पांड्या
IPL की टीम मुंबई इंडियंस के नए कप्तान बने हार्दिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी लाइफ के उतार-चढ़ाव पर बात की। उन्होंने बिना नताशा का नाम लिए तलाक की तरफ इशारा करते हुए कहा-“मेरी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही है… ये सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं है, बल्कि जिंदगी की भी है।”
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा-“इस साल एक नई शुरुआत है, बहुत कुछ बदल गया है। मैं अब अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए वैल्यू जोड़ने पर फोकस कर रहा हूं।”

तलाक के बाद दोनों आगे बढ़ चुके हैं

आपको बता दें कि तलाक के बाद एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक अपने प्रोफेशनल करियर पर ध्यान दे रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या क्रिकेट में पूरी तरह से फोकस कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

John Abraham का सबसे यादगार Kiss किसी हीरोइन से नहीं, बल्कि एक एक्टर से मिला, शेयर किया किस्सा

हार्दिक और जैस्मिन वालिया

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक इन दिनों ब्रिटिश मॉडल जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वर्क्र फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे। फैंस को उम्मीद है कि हार्दिक अपनी पर्सनल लाइफ की उलझनों को पीछे छोड़ते हुए मैदान में पूरी ताकत से क्रिकेट में वापसी करेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Natasa Stankovic से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या ने पहली बार तोड़ी चुप्पी! बोले- बहुत कुछ बदल गया है…

ट्रेंडिंग वीडियो