Raid 2 Day 14: ‘रेड 2’ का 14वें दिन निकला दम, फिर भी ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
Raid 2 Box office collection Day 14: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का बुधवार को कलेक्शन औंधेमुंह गिरा है, लेकिन इसी बीच फिल्म ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
Raid 2 BO collection Day 14: अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म रेड 2 शानदार कमाई कर रही हैं। ओपनिंग से लेकर 14वें दिन तक फिल्म ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। वीकेंड के अलावा फिल्म वीकडेज में भी धूम मचाती आई है, लेकिन इस 100 करोड़ी फिल्म की कमाई 14वें दिन ध्वस्त होती दिखी। गिरती कमाई के बावजूद फिल्म ने इतिहास रच दिया है। एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर बैठी है। फिल्म ने पहले तो 48 करोड़ के बजट को महज तीन दिन में पूरा किया था अब एक और बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। आइये जानते हैं फिल्म ने घटती कमाई के बीच क्या रिकॉर्ड अपने नाम किया है…
रेड 2 ने 14वें दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन (Raid 2 Box office collection Day 14)
फिल्म रेड 2 में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख को भी खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं, फिल्म में वाणी कपूर की भी अलग भूमिका दिखाई है। फिलहाल सिनेमाघरों में चल रही तमाम फिल्मों के बीच ‘रेड 2’ का डंका बज रहा है। यहां तक दर्शक इसे देखने के लिए नॉन हॉलीडे में भी खींचे चले आ रहे हैं। वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म रेड 2 ने दूसरे बुधवार यानी 14 मई रिलीज के 14वें दिन बेहद कम 3.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 133.45 करोड़ रुपये हो गई है। कम कमाई के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस की सिकंदर बन गई है।
रेड 2 ने घटती कमाई के बावजूद रचा इतिहास (Raid 2 Create History)
फिल्म रेड 2 ने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को पीछे छोड़कर इस साल की दूसरी सुपरहिट फिल्म बन गई है। दरअसल स्काई फोर्स का भारत में नेट कलेक्शन 131.44 करोड़ था और रेड 2 इससे आगे निकल गई है और अब तक 133 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
19.25 करोड़ रुपये
Day 2
12 करोड़ रुपये
Day 3
18 करोड़ रुपये
Day 4
22 करोड़ रुपये
Day 5
7.75 करोड़ रुपये
Day 6
6.75 करोड़ रुपये
Day 7
4.75 करोड़ रुपये
Day 8
5.15 करोड़ रुपये
Day 9
5 करोड़ रुपये
Day 10
8.25 करोड़ रुपये
Day 11
11.75 करोड़ रुपये
Day 12
5 करोड़ रुपये
Day 13
4.25 करोड़ रुपये
Day 14
3.35 करोड़ रुपये
Total
133.45 करोड़ रुपये
रेड 2 अक्षय की स्काई फोर्स को पछाड़कर दूसरी हिट फिल्म बनी (Raid 2 150 Crore Club Entry Soon)
‘रेड 2’ ने रिलीज के 14 दिनों में 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है अब ये 150 करोड़ी बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है। उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी और ये इस मील के पत्थर को भी पार कर जाएगी। बता दें, फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। ये फिल्म साल 2018 में आई रेड का सीक्वल है। रेड उस समय ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और अब रेड 2 ने भी खुद को हिट फिल्मों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया है।