scriptप्रदेश में पशु बीमा से दूर, नहीं हो रहा उनका ‘मंगल’ | Patrika News
बूंदी

प्रदेश में पशु बीमा से दूर, नहीं हो रहा उनका ‘मंगल’

इसे पशुपालकों की उदासीनता कहें या सरकारी सुस्त चाल। प्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना से पशुओं का मंगल नहीं हो रहा।

बूंदीJan 31, 2025 / 07:45 pm

पंकज जोशी

प्रदेश में पशु बीमा से दूर, नहीं हो रहा उनका ‘मंगल’

इसे पशुपालकों की उदासीनता कहें या सरकारी सुस्त चाल। प्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना से पशुओं का मंगल नहीं हो रहा।

बूंदी. इसे पशुपालकों की उदासीनता कहें या सरकारी सुस्त चाल। प्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना से पशुओं का मंगल नहीं हो रहा। अभी तक पूरे प्रदेश में लक्ष्य की तुलना में सिर्फ 47.03 फीसदी पशुओं का ही बीमा हो सका है।
इस योजना के तहत 21 लाख पशुओं के बीमा का लक्ष्य रखा गया हैए लेकिन अब तक केवल 9 लाख 87 हजार 624 पशुओं का ही पंजीयन हो सका है। गौरतलब है कि इस योजना में पशुओं के पंजीयन की अंतिम तिथि दो बार बढ़ाई जा चुकी है।
इस योजना के तहत पशुओं के पंजीयन में शत प्रतिशत से से अधिक 119.90 फीसदी लक्ष्य पूरा करने के साथ बांसवाड़ा जिला पहले पायदान और जैसलमेर अंतिम पायदान पर है। मुख्यमंत्री का गृह जिला भरतपुर 14 वें पायदान पर चल रहा है। बूंदी जिला पाचंवे पायदान पर है।
बूंदी में 89.52 फीसदी हुआ पंजीयन
इस योजना के तहत बूंदी जिले में 26 हजार 800 पशुओं के पंजीयन का लक्ष्य दिया गया है। इसमें से 23 हजार 992 पशुओं का पंजीयन हो गया है। यह लक्ष्य का 89.52 प्रतिशत है। जिले में 6 हजार 577 गाय, 15 हजार 184 भैंस, 1 हजार 791 बकरी, 407 भेड़ 7 ऊंट व 26 ऊंटनी का बीमा कराया गया है।
दो बार बढ़ी पंजीयन की तिथि
योजना में पंजीयन कराने के लिए सरकार ने दो बार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई। अब अंतिम तिथि 31 जनवरी है। ऐसे में अंतिम तिथि तक प्रत्येक जिले में लक्ष्य प्राप्त करना विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है।
यह मिलेगी बीमा राशि
गाय- अधिकतम राशि 40 हजार रुपए प्रति पशु

दो भैंस अधिकतम राशि 40 हजार रुपए प्रति पशु

बकरी व भेड़ अधिकतम 4000 रुपए प्रति पशु

ऊंट और ऊंटनी- अधिकतम 40 हजार रुपए प्रति पशु
पंजीयन में टॉप पांच जिले
जिला लक्ष्य पंजीयन प्रतिशत
बांसवाड़ा 36585 43864 119.90

ब्यावर 16300 16929 103.86

सलूम्बर 21250 19351 91.06

कोटपूतली 20500 18376 89.64

बूंदी 26800 23992 89.52

मंगला पशु योजना में पंजीयन कराने के लिए पशुपालकों को लगातार जागरूक कर रहे है। अंतिम तिथि 31 जनवरी है। ऐसे में अब शेष बचे दिनों में अधिक से अधिक पशुओं का पंजीयन कराने का प्रयास रहेगा।
डॉ. रामलाल मीणा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बूंदी

Hindi News / Bundi / प्रदेश में पशु बीमा से दूर, नहीं हो रहा उनका ‘मंगल’

ट्रेंडिंग वीडियो