इस योजना के तहत बूंदी जिले में 26 हजार 800 पशुओं के पंजीयन का लक्ष्य दिया गया है। इसमें से 23 हजार 992 पशुओं का पंजीयन हो गया है। यह लक्ष्य का 89.52 प्रतिशत है। जिले में 6 हजार 577 गाय, 15 हजार 184 भैंस, 1 हजार 791 बकरी, 407 भेड़ 7 ऊंट व 26 ऊंटनी का बीमा कराया गया है।
योजना में पंजीयन कराने के लिए सरकार ने दो बार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई। अब अंतिम तिथि 31 जनवरी है। ऐसे में अंतिम तिथि तक प्रत्येक जिले में लक्ष्य प्राप्त करना विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है।
गाय- अधिकतम राशि 40 हजार रुपए प्रति पशु दो भैंस अधिकतम राशि 40 हजार रुपए प्रति पशु बकरी व भेड़ अधिकतम 4000 रुपए प्रति पशु ऊंट और ऊंटनी- अधिकतम 40 हजार रुपए प्रति पशु
जिला लक्ष्य पंजीयन प्रतिशत
बांसवाड़ा 36585 43864 119.90 ब्यावर 16300 16929 103.86 सलूम्बर 21250 19351 91.06 कोटपूतली 20500 18376 89.64 बूंदी 26800 23992 89.52 मंगला पशु योजना में पंजीयन कराने के लिए पशुपालकों को लगातार जागरूक कर रहे है। अंतिम तिथि 31 जनवरी है। ऐसे में अब शेष बचे दिनों में अधिक से अधिक पशुओं का पंजीयन कराने का प्रयास रहेगा।
डॉ. रामलाल मीणा, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बूंदी