scriptदस लाख की लागत से लगाए सीसीटीवी कैमरे, दो साल से खराब | Patrika News
बूंदी

दस लाख की लागत से लगाए सीसीटीवी कैमरे, दो साल से खराब

शहर में असामाजिक तत्वों, आपराधिक गतिविधियों और चोरी आदि की वारदातों पर नजर रखने के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा प्रमुख चौराहों, लिंक सड़कों और मुख्य बाजार सहित व्यस्तम मार्गो में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बीते दो वर्षों से खराब पड़े हुए हैं,

बूंदीMar 10, 2025 / 04:53 pm

पंकज जोशी

दस लाख की लागत से लगाए सीसीटीवी कैमरे, दो साल से खराब

कापरेन थाना परिसर में सीसीटीवी कैमरे के लिए लगाए गए एलईडी।

कापरेन. शहर में असामाजिक तत्वों, आपराधिक गतिविधियों और चोरी आदि की वारदातों पर नजर रखने के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा प्रमुख चौराहों, लिंक सड़कों और मुख्य बाजार सहित व्यस्तम मार्गो में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बीते दो वर्षों से खराब पड़े हुए हैं, जिससे शहर में वारदातों की जांच पड़ताल करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को लेकर आमजन, व्यापरियों में भी रोष व्याप्त है।
शहर के व्यापारियों,आमजनों ने पालिका प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे ठीक कर चालू करवाने की मांग की है। खुदरा किराना व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश सौगानी, सर्राफा यूनियन अध्यक्ष मुरली मीणा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, कृषि दवा विक्रेता अध्यक्ष कुंभराज पोकरा,भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र पाटनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश मीणा आदि ने शहर में असमाजिक गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए लाखों की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को चालू करवाने की मांग की है।
स्थानीय व्यापारियों द्वारा बार बार मांग पर करने पर पालिका प्रशासन द्वारा दो साल पहले करीब दस लाख की लागत से शहर के प्रमुख चौराहों,मुख्य बाजार और लिंक सड़कों पर उच्च क्षमता के एचडी कैमरे लगाए गए थे,जिनकी मॉनीटरिंग पुलिस थाने में रखी गई और एलईडी थाना परिसर में लगाई गई थी।
दस लाख की लागत के कैमरे एक दो माह बाद ही खराब हो गए और तब से बन्द ही पड़े हुए हैं। सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा भी पालिका को बार बार शिकायत की गई लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है,जिससे आए दिन हो रही छोटी बड़ी वारदातों पर रोक नहीं लग पा रही है। वहीं फुटेज नहीं मिलने से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पहचान व पकड़ दूर होती जा रही है।
कोई नहीं ले रहा जिम्मेदारी
किराना व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश सौगानी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने के लिए कई बार शिकायत की गई है।वारन्टी अवधि में लगाए जाने के बावजूद कैमरे लगाने वाले संवेदक का कोई पता नहीं चल रहा है,जिससे कोई इनकी देखरेख करने वाला नजर नहीं आता है। लाखों की लागत से लगाए सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने के लिए भी पालिका और थाने के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश मीणा ने बताया कि जल्द पालिका प्रशासन सीसीटीवी कैमरे ठीक नहीं करवाती है तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।उधर पालिका प्रशासन का कहना है कि जल्द सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाया जाएगा।
थाने में लगाई एलईडी भी नहीं आई काम
शहरवासियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ ही थाने पर लगाई गई एलईडी गिरने से खराब हो गई थी। जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत के बाद तत्कालीन थानाधिकारी कमल सिंह द्वारा थाने पर नई एलईडी लगवाई गई है, जो चालू भी है, लेकिन सीसीटीवी कैमरों के ठीक नहीं होने से उसका भी उपयोग नहीं हो रहा है।

Hindi News / Bundi / दस लाख की लागत से लगाए सीसीटीवी कैमरे, दो साल से खराब

ट्रेंडिंग वीडियो