scriptहाइवे पर मवेशियों से बचने के लिए लगाए संकेतक | Patrika News
बूंदी

हाइवे पर मवेशियों से बचने के लिए लगाए संकेतक

राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हाइवे निर्माण कंपनी द्वारा दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से कई जतन किए जा रहे हैं।

बूंदीMar 10, 2025 / 05:27 pm

पंकज जोशी

हाइवे पर मवेशियों से बचने के लिए लगाए संकेतक

रामगंजबालाजी बाईपास पर पशुओं से बचने के लिए लगाया गया संकेतक।

रामगंजबालाजी. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हाइवे निर्माण कंपनी द्वारा दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से कई जतन किए जा रहे हैं। हाइवे निर्माण कंपनी द्वारा सड़क किनारे अब जहां-जहां क्रॉसिंग है, उनसे लगभग पांच सौ मीटर की दूरी से पहले मवेशियों से सतर्क रहने के लिए सड़क किनारे संकेतक लगाए गए हैं। यहां पर लगाए गए साइन बोर्ड पर मवेशियों के फोटो के साथ वाहन चालकों को सचेत रहने के लिए जागरूक किया गया है। हाइवे निर्माण कंपनी द्वारा अब धीरे-धीरे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से क्रॉसिंगों के दोनों तरफ रेडियम जैसे छोटे छोटे संकेतक लगाकर वाहन चालकों को सतर्क किया जा रहा है। सड़क किनारे साइन बोर्ड लगाए गए हैं। ताकि रात्रि के समय वाहन चालक मवेशियों से वाहन दुर्घटनाग्रस्त ना हो सके।
इससे पूर्व किए थे अवैध कट बन्द
इससे पूर्व कई जगह पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनाधिकृत रूप से दुपहिया वाहन चालकों द्वारा निकाले जाने वाहनों के कट हाइवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों द्वारा बंद करवाए गए थे। हाइवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों ने यहां पर सड़क के बीच डिवाइडरों पर कई जगह पर दुपहिया वाहन चालकों ने डिवाइडर को तोड़कर सीधे वहां से निकल निकल रहे थे। ऐसी जगहो पर हाइवे कंपनी द्वारा यहा मुकस्सर लाकर ऐसे कटों को बंद किया है।

Hindi News / Bundi / हाइवे पर मवेशियों से बचने के लिए लगाए संकेतक

ट्रेंडिंग वीडियो