scriptतेज रफ्तार कार ने हाथ ठेला चालक को रौंदा, मौत | Patrika News
छतरपुर

तेज रफ्तार कार ने हाथ ठेला चालक को रौंदा, मौत

छतरपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ही रविवार की सुबह करीब 8 बजे पन्ना रोड पर एक रफ्तार कार ने हाथ ठेला को टक्कर मार दी जिससे हाथ ठेला संचालक की मौत हो गई।

छतरपुरFeb 24, 2025 / 07:15 pm

Suryakant Pauranik

घटना स्थल

घटना स्थल

धार्मिक स्थल पर दुकान लगाने जा रहा था हाथ ठेला संचालक क्षेत्र के

छतरपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ही रविवार की सुबह करीब 8 बजे पन्ना रोड पर एक रफ्तार कार ने हाथ ठेला को टक्कर मार दी जिससे हाथ ठेला संचालक की मौत हो गई। बताया गया है कि हाथ ठेला संचालक क्षेत्र के धार्मिक स्थल पर दुकान लगाने के लिए जा रहा था, इसी दौरान सडक़ दुर्घटना का शिकार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हाथ ठेला संचालक को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। पुलिस द्वारा मृत हाथ ठेला संचालक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।

Hindi News / Chhatarpur / तेज रफ्तार कार ने हाथ ठेला चालक को रौंदा, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो