scriptबागेश्वर धाम आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे भूमिपूजन | mp news PM Narendra Modi will come to Bageshwar Dham will perform Bhoomi Pujan of Cancer Hospital | Patrika News
छतरपुर

बागेश्वर धाम आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे भूमिपूजन

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम जाएंगे। जहां वह कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे।

छतरपुरFeb 11, 2025 / 03:58 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इंवेस्टर समिट का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए 24 फरवरी को भोपाल आएंगे, लेकिन इससे पहले वह बागेश्वर धाम जाएंगे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे। इसको लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं।

23 फरवरी को बागेश्वर धाम आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी


मोहन सरकार द्वारा आयोजित कैबिनेट बैठक आयोजित की गई थी। जिसके बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वह कल दिल्ली जा रहा हैं। जहां राजदूतों के साथ बैठक में शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम आएंगे।

कैंसर हॉस्पिटल का होगा भूमिपूजन


23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का भूमिपूजन होगा। बीते दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया था कि कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। पहले चरण में 3 साल में 100 बेड का सुविधायुक्त अस्पताल बनकर तैयार किया जाएगा। उद्धाटन के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन का निमंत्रण दिया था।

Hindi News / Chhatarpur / बागेश्वर धाम आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे भूमिपूजन

ट्रेंडिंग वीडियो