तीन पर मामला दर्ज
देहात टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि पार्षद की शिकायत पर करण नागवंशी, पिंटू धुर्वे एवं आकाश नागवंशी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। यह भी बताया गया है कि पार्षद के साथ उस समय मारपीट की गई जब वह किसी निर्माणाधीन चबूतरे का निरीक्षण करने गए थे।
मेरा कुसूर नहीं था, जानबूझकर किया हमला
पार्षद भूरा भावरकर ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि बीती रात 12.30 बजे आंगनबाड़ी भवन की जगह शिवलिंग स्थापित होने की जानकारी एक व्यक्ति के मोबाइल पर देने पर वे संबंधित जगह पर गए थे। उनके साथ समर्थक थे। जैसे ही वे लौट रहे थे, क्षेत्र के तीन आदतन आरोपियों ने उनसे नशे में गाली गलौज की, फिर हमला कर दिया। किसी तरह बचकर निकले। उन्होंने कहा कि इस झगड़े में उनका कोई कुसूर नहीं था। उन पर जानबूझकर हमला किया गया।