scriptCrime: आधी रात को पार्षद को घेरा, दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे | Patrika News
छिंदवाड़ा

Crime: आधी रात को पार्षद को घेरा, दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे

– वार्ड 45 के पार्षद भूरा भावरकर ने पुलिस थाने में दर्ज की शिकायत

छिंदवाड़ाFeb 02, 2025 / 12:13 pm

prabha shankar

Ward 45

वार्ड 45 का विवादित स्थल

सरकारी जमीन पर अपना ऑफिस बनाने के विवाद पर वार्ड नं. 45 के पार्षद भूरा भावरकर को शुक्रवार की रात 12.30 बजे कुछ लोगों ने घेर लिया और शराब के नशे में मारपीट की।
बीती रात कहीं से लौट रहे पार्षद भावरकर को कुछ लोगों ने उनके वार्ड में घेरा। इस मामले में सोशल मीडिया पर आए वीडियो के अनुसार दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। अपने किसी समर्थक के साथ पार्षद गाड़ी में जान बचाकर भागे। पार्षद भूरा भावरकर ने दूसरे दिन शिकायत देहात थाने में दर्ज कराई। इससे पहले सरकारी जमीन पर आंगनबाड़ी भवन बनाने के नाम पर बन रहे भवन को लेकर पार्षद भावरकर व वार्डवासियों के बीच बीते दो-तीन दिन से विवाद चल रहा था, जो मारपीट में बदला।

तीन पर मामला दर्ज

देहात टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि पार्षद की शिकायत पर करण नागवंशी, पिंटू धुर्वे एवं आकाश नागवंशी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। यह भी बताया गया है कि पार्षद के साथ उस समय मारपीट की गई जब वह किसी निर्माणाधीन चबूतरे का निरीक्षण करने गए थे।

मेरा कुसूर नहीं था, जानबूझकर किया हमला

पार्षद भूरा भावरकर ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि बीती रात 12.30 बजे आंगनबाड़ी भवन की जगह शिवलिंग स्थापित होने की जानकारी एक व्यक्ति के मोबाइल पर देने पर वे संबंधित जगह पर गए थे। उनके साथ समर्थक थे। जैसे ही वे लौट रहे थे, क्षेत्र के तीन आदतन आरोपियों ने उनसे नशे में गाली गलौज की, फिर हमला कर दिया। किसी तरह बचकर निकले। उन्होंने कहा कि इस झगड़े में उनका कोई कुसूर नहीं था। उन पर जानबूझकर हमला किया गया।

Hindi News / Chhindwara / Crime: आधी रात को पार्षद को घेरा, दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे

ट्रेंडिंग वीडियो