किसी छात्र को प्रायोगिक एवं आंतरिक परीक्षा के केवल अनुत्तीर्ण भाग में शामिल होने की पात्रता होगी। द्वितीय अवसर परीक्षा में परीक्षार्थी को प्रथम परीक्षा में लिए गए विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी। द्वितीय अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को पहली परीक्षा की अंकसूची जारी नहीं की जाएगी। ये परीक्षार्थी द्वितीय परीक्षा की अंकसूची जारी होने तक डिजी लॉकर के माध्यम से अपनी पहली अंकसूची की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकते हंै।
द्वितीय अवसर की अंकसूची परीक्षाफल घोषित होने के बाद जारी की जाएगी।