बदोनी को स्पिनर कर्ण शर्मा ने कुणाल यादव के हाथों कैच आउट कराया। उनकी यह पारी इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने उस पिच पर रन ठोके जहां विराट कोहली जैसा दिग्गज मात्र 6 रन पर पवेलियन लौट गया। कोहली ने 15 गेंदों का सामना किया और एक चौका लगाया। उन्हें के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने बोल्ड आउट किया।
स्टेडियम में विराट को लेकर अलम यह था कि उनके आउट होने के साथ ही वहां सन्नाटा छा गया और दर्शक वापस लौटने लगे। बड़ी उम्मीद के साथ स्टेडियम में मैच देखने आये दर्शकों को निराशा हुई। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है। विराट फॉर्म हासिल करने के लिए 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेले मैदान में उतरे है।
बदोनी की कप्तानी पारी के दम पर दिल्ली की टीम पहली पारी के आधार पर 63 रनों की लीड लेने में कामयाब रही है। रेलवे ने अपनी पहली पारी में 241 रन बनाए थे। दिल्ली अबतक छह विकेट खोकर 304 रन बना चुकी है। आयुष बदोनी ने 18 लिस्ट-ए और 75 टी20 मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 540 और 1253 रन दर्ज हैं।
लिस्ट-ए में बदोनी ने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि टी20 क्रिकेट में बदोनी ने 7 अर्धशतक जड़े हैं। बदोनी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलेंगे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।