scriptU19 Women’s T20 World Cup 2025: इन खिलाड़ियों के दम पर भारत बना दूसरी बार विश्वविजेता, टूर्नामेंट में नहीं दे पाया कोई टक्कर | u19 womens t20 world cup 2025 team india beat south africa by 9 wickets to clinch second consecutive title | Patrika News
क्रिकेट

U19 Women’s T20 World Cup 2025: इन खिलाड़ियों के दम पर भारत बना दूसरी बार विश्वविजेता, टूर्नामेंट में नहीं दे पाया कोई टक्कर

U19 Women’s T20 World Cup 2025: खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंड प्रदर्शन के सामने साउथ अफ्रीका की एक न चली और 9 विकेट से हार गई।

भारतFeb 02, 2025 / 03:47 pm

Vivek Kumar Singh

U19 Women's T20 World Cup 2025: खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंड प्रदर्शन के सामने साउथ अफ्रीका की एक न चली और 9 विकेट से हार गई।
U19 Women’s T20 World Cup 2025: रविवार को आईसीसी अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ भारत ने लगातार दूसरा खिताब जीत लिया। साउथ अफ्रीका की टीम कुवालालंपुर में खेले गए खिताबी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट गंवाने के बाद सिर्फ 83 रन बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने 12वें ओवर में सिर्फ एक विकेट गंवाकर 84 रन बना लिए और विश्वविजेता बन गई। गोंगड़ी त्रिशा को पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वह इस मैच में भी छाई रहीं, जिसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी उन्हें ही दिया गया।
हालांकि भारत के खिताबी जीत में सिर्फ त्रिशा ही नहीं बल्कि अन्य खिलाड़ियों ने भी योगदान दिया, जिसकी बदौलत इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अनडिफिटेबल रही। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं गंवाया। यही नहीं भारत को हराना तो दूर इस प्रतियोगिता में उन्हें कोई टक्कर भी नहीं दे पाया। गोंगड़ी त्रिशा, कमिलिनी, सानिका चालके, वैष्णवी शर्मा, आयुषी शुक्ला और पारुनिका सिसौदिया ने इस टूर्नामेंट में ऐसा धमाल मचाया कि टीम इंडिया को हराना हर दूसरी टीम के लिए नामुमकिन साबित हुआ और भारत एक बार फिर विश्व चैंपियन बन गया।

किसने दिखाया कितना दम!

गोंगड़ी त्रिशा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 77 की औसत से 309 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 45 चौके और 5 छक्के लगाए। यही नहीं उन्होंने गेंदबाजी के दौरान भी कमाल किया और 7 मैच में 6.44 की औसत से 7 विकेट भी हासिल किए। कमिलिनी ने 35 की औसत से 143 रन बनाए और कई महत्पूर्ण मैचों में भारत के जीत की कहानी लिखी। सानिका चालके ने भले ही सिर्फ 95 रन बनाए लेकिन उनके ये रन तब आए, जब भारत को जरूरत थी।

गेंदबाजी में वैष्णवी ने मचाया धमाल

वैष्णवी शर्मा ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए। वैष्णवी ने 6 मैचों में 4.35 की औसत से 17 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट हाल भी पूरा किया। वैष्णवी शर्मा को आयुषी शुक्ला और पारुनिका सिसौदिया से गेंदबाजी लाइनअप में बेहतरीन साथ मिला। आयुषी शुक्ला ने 7 मैचों में 5.71 की औसत से 14 विकेट चटकाए तो पारुनिका सिसौदिया ने 6 मैचों में 10 विकेट लिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / U19 Women’s T20 World Cup 2025: इन खिलाड़ियों के दम पर भारत बना दूसरी बार विश्वविजेता, टूर्नामेंट में नहीं दे पाया कोई टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो