दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसके इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम को निर्धारित 20 ओवर में 82 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद 83 रन के मामूली लक्ष्य को 52 गेंद शेष रहते एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाए।
हालाकि यह पहली बार नहीं है जब दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में निराश होना पड़ा है। एक साल में यह तीसरी बार है, जब ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका खिताब नहीं जीत सकी। आइए, इससे पूर्व खेले गए आईसीसी टूर्नामेंट के दो फाइनल मुकाबलों पर डालते हैं एक नजरः
ICC पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल: भारत vs दक्षिण अफ्रीका
ICC पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल ब्रिज टाउन में 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने विराट कोहली के शानदार अर्द्धशतक से निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए थे, जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी। भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 7 रन से जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया था।
ICC महिला टी20 विश्व कप 2024 फाइनल: दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड
ICC महिला टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए, जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन ही बना सकी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने 32 रन से जीतने के साथ ही ICC महिला टी20 विश्व कप 2024 खिताब पर भी कब्जा जमाया। हालाकि इन खिताबी असफलताओं के बाजवूद दक्षिण अफ्रीका के पास जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीतने का सुनहरा मौका है, जहां उसे शानदार फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात देना होगा।