अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर और अगरकर श्रेयस अय्यर के चयन को लेकर एकमत नहीं थे। इसके अलावा फ़र्स्ट चॉइस विकेट कीपर को लेकर भी दोनों के बीच बहस हुई। जीत अगरकर चाहते थे कि फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को तवज्जो मिले। वहीं गंभीर ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि केएल राहुल भारत के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर होंगे। केएल वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बतौर विकेट कीपर खेले थे और उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने चैम्पियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा करते हुए दावा किया था कि ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं, लेकिन पंत टीम में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी मुकाबले में मौका नहीं मिला।’ इसके अलावा गंभीर अय्यर के ऊपर यशस्वी जायसवाल को वनडे में मौका देना चाहते थे, हालांकि वे उन्हें पूरी सीरीज के दौरान बाहर बैठाना नहीं चाहते थे। गंभीर ने कहा था कि वो यशस्वी जायसवाल को वनडे में मौका देना चाहते थे और इसलिए उन्होंने डेब्यू किया।
अय्यर ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें पहले वनडे से बाहर रखा गया था,लेकिन आखिरी समय में विराट कोहली के चोटिल होने के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इसके बाद सीरीज के तीनों मुक़ाबले में खेलते हुए नज़र आए।